जेईई मेन में किस राज्य के सबसे अधिक टॉपर? देखें स्टेट वाइज लिस्ट

Last Updated:
JEE Main 2025 Topper’s List : एनटीए ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा रिजल्ट के साथ स्टेट और कैटेगरी वाइज टॉपर की लिस्ट जारी की है. बिहार के सिर्फ एक स्टूडेंट ने टॉप किया है. उसके भी स्कोर 100 पर्सेंटाइल नहीं हैं.

JEE Main 2025 Topper’s List : पिछले साल सबसे अधिक टॉपर तेलंगाना के थे.
हाइलाइट्स
- राजस्थान के 5 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया.
- बिहार के पाणिनी ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर किया.
- 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया.
JEE Main 2025 Topper’s List : जेईई मेन 2025 के सेशन-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. जिसमें से सबसे अधिक 5 टॉपर राजस्थान के हैं. यूपी के दो स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इनके नाम श्रेयस लोहिया और सौरव हैं. वहीं, बिहार के हाजीपुर के रहने वाले पाणिनी ने ने टॉप किया है. हालांकि उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है.
जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले राजस्थान के स्टूडेंट़्स के नाम हैं- आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओम प्रकाश बेहरा. जेईई मेन 2024 की सेशन-1 परीक्षा में हरियाणा के आरव भट्ट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया था.
JEE Main 2025 Topper’s List : कैटेगरी वाइज टॉपर
जनरल-EWS कैटेगरी- कोटिपल्ली यशवंत सात्विक, आंध्र प्रदेश- 99.9968125 पर्सेंटाइल
ओबीसी-एनसीएल- दक्ष, दिल्ली (NCT)- 100 पर्सेंटाइल
एससी कैटेगरी- श्रेयस लोहिया, यूपी-100 पर्सेंटाइल
एसटी कैटेगरी- पार्थ सेहरा, राजस्थान- 99.9713129 पर्सेंटाइल
दिव्यांग- हर्सिल गुप्ता, छत्तीसगढ़-99.9545990 पर्सेंटाइल
JEE Main 2025 Topper’s List : स्टेट वाइज टॉपर लिस्ट
JEE Main 2025 Topper’s List : जेईई मेन 2024 सेशन-1 में थे 23 टॉपर
इस बार जेईई मेन सेशन-1 में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. हालांकि जेईई मेन 2024 की सेशन-1 परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23 थी. सबसे अधिक 7 टॉपर तेलंगाना के थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 20:53 IST
