Trending

जिस केचअप को चाव से खाते हैं लोग, उससे महिला को लगता है डर!

Last Updated:

Mortuusequusphobia का मतलब होता है केचअप का डर. इंग्लैंड के ब्रिस्ल की रहने वाली 32 वर्षीय महिला, लेग वुडमैुन (Leigh Woodman) ने बताया कि उसे केचअप से इतना डर लगता है कि वो उसकी तरफ देखती भी नहीं है.

जिस केचअप को चाव से खाते हैं लोग, उससे महिला को लगता है डर!

महिला को केचअप खाने से लगता है डर. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

जरा सोचिए कि आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में केचअप कितना प्रयोग करते हैं? पिज्जा से लेकर नूडल्स तक में और दर्जनों अन्य खाने-पीने की चीजों में लोग केचअप डालते हैं. पर क्या आपने कभी सुना है कि किसी को केचअप से डर लगता हो? हाल ही में एक महिला ने अपने एक अजीबोगरीब डर के बारे में जब बताया, तो वो सुनकर हर कोई दंग रह गया. महिला (Woman afraid of ketchup) ने बताया कि उसे केचअप से डर लगता है, वो भी इतना ज्यादा कि वो डर से थर-थर कांपने लगती है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार Mortuusequusphobia का मतलब होता है केचअप का डर. इंग्लैंड के ब्रिस्ल की रहने वाली 32 वर्षीय महिला, लेग वुडमैुन (Leigh Woodman) ने बताया कि उसे केचअप से इतना डर लगता है कि वो उसकी तरफ देखती भी नहीं है. अगर वो उसे देख ले, तो उसे वैसा ही महसूस होता है, जैसा किसी को तब लगता है जब कोई उनके सामने बंदूक ताने खड़ा हो जाए! केचअप देखकर महिला थर-थर कांपने लगती है और फौरन उसे हटाने की मांग करती है या फिर खुद उसके सामने से हट जाती है.

woman afraid of ketchup

महिला ने घर में केचअप कर दिया बैन. (फोटो: Kennedy News and Media)

केचअप से डरती है महिला
लेग अब अपने घर में केचअप नहीं लातीं क्योंकि उसे देखकर उन्हें कभी भी पैनिक अटैक हो सकता है. वो उन बर्तनों तक को फेंक देती हैं, जिसके ऊपर केचअप लगा दिख जाता है. उनका कहना है कि वो केचअप की बोतल तक को नहीं देख पातीं, न उसके पास जा पाती हैं. महिला ने बताया कि लोग उसकी इस हरकत को नाटक समझ लेते हैं, कई बार उसे शर्मिंदा भी होना पड़ा है. उनकी मां बताती हैं कि बचपन में उन्हें फ्रेंच फ्राइज़ के साथ केचअप खाना अच्छा लगता था. पर उन्हें खुद भी नहीं पता कि कब उनके अंदर केचअप को लेकर डर पैदा हो गया.

टमाटर से नहीं लगता डर
उनका कहना है कि उन्हें केचअप की स्मेल और उसकी बनावट बहुत खराब लगती है. ऐसा नहीं कि महिला को टमाटरों से भी नफरत है, हालांकि, वो उन्हें बड़े चाव से नहीं खाती हैं, पर वो टमाटर के अन्य प्रोडक्ट्स से भी नहीं चिढ़तीं, जितना उन्हें केचअप से कोफ्त होती है. उन्हें सबसे ज्यादा डर इस बात का लगता है कि कभी गलती से केचअप उनके पूरे डिशवॉशर पर न लग जाए.

homeajab-gajab

जिस केचअप को चाव से खाते हैं लोग, उससे महिला को लगता है डर!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन