Religion

जिसको धमका रहे थे ट्रंप, उसने शपथ ग्रहण से पहले ही किया खेल, फिर बुरे फंसे…

Last Updated:

Donald Trump: जैक स्मिथ ने साल 2023 में ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने और अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में खुफिया दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने इस आरोप को खारिज किया था…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाने वाले विशेष वकील जैक स्मिथ का इस्तीफा.
  • ट्रंप के शपथ लेने से पहले उन्होंने दिया इस्तीफा.
  • ट्रंप ने कहा था राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें निकालूंगा.

Jack Smith Resigned: डोनाल्ड ट्रंप दोबारा से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं. उन्होंने अपने चुनावी अभियानों में राष्ट्रपति चुने जाने पर अपने दुश्मनों यानी कि आलोचकों से निपटने की बात कही थी. जबसे वह राष्ट्रपति चुने गए उनके विरोधियों में खौफ भी है. उसका ताजा उदाहरण विशेष वकील जैक स्मिथ का इस्तीफा है. विशेष वकील जैक स्मिथ ने शुक्रवार से न्याय विभाग से इस्तीफा दे दिया है. ये वही वकील हैं जिन्हें साल 2023 के नवंबर में ट्रंप पर लगे आरोपों की जांच के लिए नियुक्ति किया गया था.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ ने अदालत में एक दस्तावेज दाखिल कर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार से न्याय विभाग से इस्तीफा दे दिया है. यह दस्तावेज अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड द्वारा तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के प्रयासों और ट्रंप के पद छोड़ने के बाद वर्गीकृत दस्तावेजों के कथित दुरुपयोग की जांच की विशेष वकील की रिपोर्ट जारी करने से रोकने के लिए कानूनी लड़ाई के बीच आया है.

पढ़ें- Los Angeles Fire: 10 हजार करोड़ का घर, महीने का किराया ही था पौने चार करोड़ रुपये, आग ने कर दिया खाक

ट्रंप के शपथ से पहले स्मिथ का इस्तीफा
स्मिथ ने मंगलवार को अटॉर्नी जनरल को अपनी अंतिम दो-खंड की रिपोर्ट दी. गारलैंड ने संकेत दिया है कि वह वर्गीकृत दस्तावेजों की जांच से संबंधित रिपोर्ट का हिस्सा जारी नहीं करेंगे. लेकिन उनका मानना ​​है कि इसे अंततः सार्वजनिक किया जाना चाहिए. स्मिथ का कार्यालय कई हफ़्तों से बंद होने की प्रक्रिया में है और ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले उनका इस्तीफा अप्रत्याशित नहीं है.

ट्रंप और स्मिथ का क्या है कनेक्शन?
जैक स्मिथ ने साल 2023 में ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने और अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में खुफिया दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया था. स्मिथ की टीम ने 2020 के मामले में शुक्रवार को अदालत में दायर एक याचिका में कहा कि उसे ट्रंप की चुनावी जीत के बाद ”इस अभूतपूर्व परिस्थिति का आकलन करने और न्याय विभाग की नीति के अनुरूप आगे बढ़ने को लेकर उचित कदम तय करने के लिए समय चाहिए.”

ट्रंप ने स्मिथ को लेकर क्या कहा था?
ट्रंप स्मिथ के आरोपो को लेकर शुरू से ही मुखर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में शुरू से ही कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप राजनैतिक हैं. दोनों मामलों की आलोचना राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि पदभार ग्रहण करने के “दो सेकंड के भीतर” स्मिथ को बर्खास्त कर देंगे. हालांकि ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही स्मिथ ने इस्तीफा दे दिया.

ट्रंप की अपील से कोर्ट पर कोई असर नहीं
ट्रंप ने अदालत से अपील की थी कि स्मिथ ने जो रिपोर्ट अदालत को सौंपी है उसे गुप्त रखा जाए. लेकिन शुक्रवार को अदालत ने रिपोर्ट को गुप्त रखने के ट्रंप और उनके सहयोगियों के अनुरोध को खारिज कर दिया. न्याय विभाग ने तब से जज ऐलीन कैनन द्वारा रिपोर्ट के प्रकाशन पर लगाई गई अस्थायी रोक के खिलाफ अपील की है, और पूर्व प्रतिवादियों ने उनसे उस रोक को बढ़ाने के लिए कहा है, जो रविवार शाम को समाप्त हो रही है.

source

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित