जाम से मुक्त होंगे बिहार के ये 6 बड़े शहर, जानिए क्या है सरकार का मास्टरप्लान

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Traffic Upgrade: बिहार सरकार द्वारा शहरों को जाम मुक्त बनाने के लिए कई अभियान चलाया गया है. अब इसको साकार करने के लिए नगर विकास मंत्रालय द्वारा राज्य के 6 शहरों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी. इसमें दरभंगा, छपरा…और पढ़ें

Darbhanga
हाइलाइट्स
- दरभंगा में लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी
- परियोजना पर खर्च होंगे 487.05 करोड़ रुपए
- छह शहरों में लागू की जाएगी यह सुविधा
दरभंगा. दरभंगा के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे दरभंगा वासियों को अब राहत मिल सकती है. बड़े शहरों की तरह यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक बड़ी राशि खर्च करने का निर्णय लिया है. दरभंगा जिले के प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.
जाम मुक्त वातावरण के लिए है ये नई पहल
यह सुविधा राज्य के 6 शहरों में लागू की जाएगी, जिनमें दरभंगा, छपरा, सहरसा, पूर्णिया, गया और मुंगेर शामिल हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस परियोजना पर 487.05 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है. दरभंगा शहर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है, जिसे विभाग सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से हल करने का प्रयास कर रहा है. इससे यातायात की निगरानी में भी आसानी होगी और शहर के लोगों के लिए सुरक्षित और जाम मुक्त वातावरण बन सकेगा.
छेड़छाड़, लूटपाट या छींटाकशी जैसी घटनाओं की होगी निगरानी
शहर में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे हाई रिजोल्यूशन के होंगे, जिससे सड़कों पर होने वाली छेड़छाड़, लूटपाट या छींटाकशी जैसी घटनाओं की निगरानी की जा सकेगी. इस परियोजना की जिम्मेदारी बेल्ट्रॉन को दी गई है और परामर्श के लिए आईआईटी रुड़की को नियुक्त किया गया है. आईआईटी रुड़की शहर में निगरानी कर यह देखेगा कि प्रत्येक दिन कितनी गाड़ियां किन-किन सड़कों से गुजर रही हैं, जिससे दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों की संख्या का पता लगाया जा सके.
दरभंगा शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति
दरभंगा के लोग लंबे समय से जाम से परेशान हैं. यहां विभिन्न सड़कों पर घंटों जाम लगा रहता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर जाने वाले कर्मियों तक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सुविधा के बहाल होने से शहर के सभी लोगों को जाम से काफी हद तक राहत मिल जाएगी.
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
February 10, 2025, 18:32 IST
