जहां भगवान राम ने काटा वनवास, इन दिनों भक्तों का सैलाब, पहुंचे 2 करोड़ लोग

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Chitrakoot News : इन दिनों यहां श्रद्धालुओं की भीड़ दोबारा बढ़ने लगी है. यहां हर एक मठ-मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद यहां पहुंच रहे हैं.

फोटो
हाइलाइट्स
- चित्रकूट में महाकुंभ पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे.
- वीकेंड और महाशिवरात्रि पर भीड़ और बढ़ने के आसार.
- श्रद्धालु सरकार के इंतजामों से खुश, योगी-मोदी की तारीफ.
चित्रकूट. भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. महाकुंभ के शुभ अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन चित्रकूट पहुंचकर मां मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और कामतानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद परिक्रमा कर रहे हैं. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु चित्रकूट आ चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वीकेंड और महाशिवरात्रि के लिए अभी से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है. धार्मिक नगरी के प्रत्येक मठ-मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश से सबसे अधिक श्रद्धालु हैं. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद भक्त चित्रकूट के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
यहीं काटा वनवास
धर्मनगरी चित्रकूट को भगवान श्रीराम की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास में साढ़े ग्यारह वर्ष यहीं व्यतीत किए थे. यहां तक कि तीर्थराज प्रयागराज भी अपने पापों को धोने के लिए मां मंदाकिनी में स्नान करने आते हैं. इसी धार्मिक महत्त्व के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम से जुड़े दिव्य स्थलों के दर्शन करने और मां मंदाकिनी में स्नान के लिए चित्रकूट पहुंच रहे हैं.
सरकार की तारीफ
दूर दराज से यहां दर्शन करने आए श्रद्धालु सरकार के इंतजामों से काफी खुश नजर आ रहे हैं. वे योगी और मोदी की जमकर तारीफ कर रहे है. राजस्थान से आए श्रद्धालुओं की एक टोली ने योगी-मोदी के जमकर नारे लगाए. उनका कहना है कि महाकुंभ में सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं. बहुत सुविधा जनक तरीके से स्नान हो रहे हैं. राजस्थान से आए श्रद्धालु गोपाल कृष्ण का कहना है कि कुछ बहरूपिये सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. फरीदाबाद से चित्रकूट दर्शन करने आए एक्टर देवा प्यारिया ने कहा कि योगी सरकार के बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं. स्वर्ग लोक का फील आ रहा है.
Chitrakoot,Uttar Pradesh
February 23, 2025, 22:48 IST
