'जय जय शिव शंकर': हिट गाना, किशोर कुमार-आरडी बर्मन को सुनने पड़े थे तीखे बोल

Last Updated:
शिवरात्रि का दिन हो और साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘आपकी की कसम’ का सुपरटहिट सॉन्ग ‘जय जय शिव शंकर’ का शोर न हो, तो दिन अधूरा सा लगता है. आज आपको इस गाने को लेकर हुए उस मजेदार किस्से को बताते हैं, जिसको जानने …और पढ़ें

साल 1974 में आई फिल्म ‘आपकी की कसम’ का ये सदाबहार गानों में से एक है.
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि का जश्न इस गाने के बिना अधूरा.
- 50 हजार में तैयार हुआ था ‘जय जय शिव शंकर’.
- किशोर कुमार ने ऐसे की थी शरारत.
नई दिल्ली. शिव भक्तों को जिस त्योहार का साल भर इंतजार रहता है, वो महापर्व आज आ गया. देशभर में शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. शिवरात्रि के मौके पर यूं तो कई भजन और गीतों से भक्त भगवान शिव को रिझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पिछेल 51 सालों से एक गाना आज भी लोगों को खूब भाता है, जिसके बोल हैं ‘जय जय शिव शंकर’. साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘आपकी की कसम’ का ये वो गाना है, जिसपर आज भी लोग खूब झूमते हैं. इस गाने के बनने की कहानी भी बेहद फनी है. बॉलीवुड की फिल्मों की कहानियों के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान के किस्से भी बॉलीवुड लवर्स को खूब भाते हैं.
इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. किशोर कुमार के कई किस्से आपने सुने होंगे, जिसमें से ज्यादातर शरारतों से भरे रहे. फिल्म ‘आपकी की कसम’ का वो गाना जिस पर आज भी लोग झूमने से नहीं रुकते उस गाने के बोल हैं ‘जय जय शिव शंकर’. इस गाने में भी कुछ ऐसा हुआ, जिसको सुनने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
कोरस सिंगर्स के कारण बजट पहुंचा 50,000
दरअसल, फिल्म ‘आपकी की कसम’ के डायरेक्टर जे ओमप्रकाश ने किया और फिल्म के एक गाने ‘जय जय शिव शंकर’ के लिए उन्होंने किशोर कुमार और लता मंगेशकर को चुना और संगीत आरडी बर्मन ने दिया था. ‘जय जय शिव शंकर’ गाने को संगीतकार आरडी बर्मन बेहद खास बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्हें किशोर कुमार और लता दी के साथ कोरस गाने वाले कई गायको की जरूरत थी. अब कोरस सिंगर्स को लाने के साथ ही गाने का बजट बढ़ते-बढ़ते 50, 000 पहुंच गया, जो फिल्म के डायरेक्टर जे ओमप्रकाश के बहुत ज्यादा लग रहा था.

इस गाने के बजट के वजह से डायरेक्टर परेशान रहते थे.
किशोर कुमार-आरडी बर्मन को क्या लगता था बुरा?
जे. ओमप्रकाश अक्सर बड़बड़ाया करते थे ‘पचास हजार खर्च करा दिए.’ हर बात में उनका यूं बड़बड़ाना किशोर कुमार और आरडी बर्मन को खूब खटकता था. अब जब गाने की रिकॉर्डिंग शुरू हुई तो किशोर कुमार ने पचास हजार खर्च करने की बात को भी रिकॉर्ड कर डाला, जो गाने के अंत में हैं, जिसको अपने कई बार सुना तो होगा, लेकिन ध्यान नहीं दिया हो.
किशोर कुमार ने की थी शरारत
गीत के आखिर में जब जोर-जोर से ढोल नगाड़ों और तेज संगीत के बीच किशोर कुमार कहते हैं ‘बजाओ रे बजाओ, ईमानदारी से बजाओ’. इसी के तुरंत बाद उन्होंने धीरे-धीरे से जे. ओमप्रकाश ने जो बड़बड़ाया भी बोल दिया, ‘पचास हजार खर्च करा दिए’. रिकॉर्डिंग के बाद जब फिल्म को पूरी यूनिट के सामने इस गाना बजाया गया तो किशोर कुमार की इस हरकत ने सभी लोगों के हैरान कर दिया.
मलयालम फिल्म का थी रीमेक
1974 में आज (3 मई) ही के दिन रिलीज हुई इस फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. इस फिल्म की कहानी और गाने लोगों को इतने पसंद आए थे कि जे ओमप्रकाश अपनी पहली फिल्म से हिट साबित हो गए थे. क्या आप जानते हैं कि आप की कमस मलयालम फिल्म ‘वाझवे मय्यम’ (1970) का रीमेक थी. इस फिल्म का निर्देशन एस सेतुमाधवन ने किया था, हालांकि ‘आप की कमस’ का अंत अलग रखा गया था.

हिट साबिक हुई थी फिल्म.
ये थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के बारे में है कि कैसे एक संदेह पूरे रिश्ते को बर्बाद कर देता है, कमल (राजेश खन्ना) एक आर्थिक रूप से कमजोर घर से आता है, जिसे अपनी कॉलेज की साथी सुनीता (मुमताज) से प्यार हो जाता है, जो एक अच्छे परिवार से आती है, दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन बाद में कमल को संदेह होने लगता है कि उसके दोस्त मोहन (संजीव कपूर) के साथ सुनीता का रिश्ता है. इस गलतफहमी के बाद सब कुछ बर्बाद हो जाता है. फिल्म का पहला भाग रोमांटिक गानों से भरपूर है, तो दूसरा भाग गंभीर हो जाता है.
बजट और कलेक्शन
फिल्म के बजट का कही भी जिक्र नहीं है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक कहा जाता है कि फिल्म 90 लाख में बनी थी. वहीं फिल्म ने भारत में 1.6 करोड़ की कमाई की थी.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 04:02 IST
