जड़ी बूटी से कम नहीं है ये पहाड़ी घास, इसकी खासियत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Last Updated:
Health Tips: उत्तराखंड में बागेश्वर के पहाड़ी इलाकों में कई औषधीय गुण वाले पौधे पाए जाते हैं. इन पौधों में एक बिच्छू घास बहुत ही फेसम है. इसका इस्तेमाल चोट या दर्द वाले स्थान पर करते हैं. इसके तने को चोट वाली ज…और पढ़ें

बिच्छू घास के अनोखे फायदे
हाइलाइट्स
- बिच्छू घास चोट और दर्द में राहत देती है.
- घास का तना दर्द वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है.
- बिच्छू घास का उपयोग सूजन और दर्द में भी होता है.
बागेश्वर: उत्तराखंड को हरी-भरी पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां कई प्रकार के गुणकारी पौधे पाएं जाते हैं. इन्हीं में से एक खास पौधा बिच्छू घास भी है. ये पौधा खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में अधिक पाया जाता है. इससे जुड़े कई घरेलू नुस्खे पहाड़ में काफी फेमस है. बिच्छू घास का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ-साथ घरेलू नुस्खों में भी खूब किया जाता है.
घास के तने में हैं कई औषधीय गुण
बागेश्वर के स्थानीय जानकार किशन मलड़ा ने लोकल 18 को बताया कि बिच्छू घास का इस्तेमाल खासतौर पर दर्द निवारक के रूप में किया जाता है. पहाड़ी इलाकों में लोग इसे गुम चोट या हल्की चोट के दर्द से राहत पाने के लिए एक प्रभावी तरीका मानते हैं. बिच्छू घास के तने में कुछ विशेष गुण होते हैं. जो शरीर के दर्द को दूर करने में मददगार हैं. बिच्छू घास को अगर चोट वाले हिस्से पर लगाया जाए, तो दर्द में तुरंत राहत मिलती है.
चोट या दर्द वाले स्थान के लिए है रामबाण
इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. जब आपको कहीं गुम चोट लगे या शरीर के किसी हिस्से में तेज दर्द महसूस हो, तो बिच्छू घास का छोटा तना काटकर उस हिस्से में हल्के हाथ से झटकते हुए लगाएं. इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दर्द वाली जगह पर अपनाएं. आपको कुछ ही समय में दर्द से राहत महसूस होगी. बिच्छू घास एक तरीके से प्राकृतिक इंजेक्शन का काम करता है. जो शरीर के अंदर की सूजन को कम कर दर्द को शांत करता है.
इसके इस्तेमाल से दर्द को मिलेगी राहत
बिच्छू घास को केवल दर्द निवारक के रूप में ही नहीं, बल्कि इसे शरीर में होने वाली सूजन और अन्य समस्याओं में भी इस्तेमाल किया जाता है. ये एक सुरक्षित और प्रभावी घरेलू नुस्खा है. जिसे पहाड़ी लोग वर्षों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. हालांकि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की एलर्जी या त्वचा की समस्या हो, तो इस्तेमाल करने से पहले जानकार की सलाह ले लें. ये एक प्राकृतिक औषधि के रूप में शरीर को ताजगी और राहत प्रदान करता है. उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर से जुड़े इस अनोखे उपाय को अपनाकर आप भी गुम चोट और दर्द से राहत पा सकते हैं.
Bageshwar,Uttarakhand
March 13, 2025, 05:19 IST
