जंजीर से जकड़ा यह व्यक्ति पहुंचा कलेक्ट्रेट, देखते ही हर कोई हो गया हैरान

Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
पाली में अचानक एक व्यक्ति भीड़ के साथ जंजीरों में जकड़ा हुआ कलेक्ट्रेट पहुंच गया, उसे देखर लोग हैरान हो गए. पाली की ये घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

जंजीरों में जकड़ा कलेक्टर ऑफिस पहुंचा व्यक्ति
हाइलाइट्स
- पाली में कांग्रेस कार्यकर्ता ने जंजीरों में जकड़कर प्रदर्शन किया.
- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया.
- प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर नाराजगी जताई.
पाली. पाली की सड़कों पर अचानक एक व्यक्ति भीड़ के साथ जंजीरों में जकड़ा हुआ नजर आया, तो हर कोई वहां से आता जाता देख हैरान रह गया कि आखिर यह क्या हो रहा है. एक व्यक्ति को भला इस तरह जंजीरों में बांधकर क्यों रखा गया है? मगर बाद में पता चला कि इस तरह जंजीरों में जकड़ा यह व्यक्ति स्वयं की मर्जी से सड़क पर उतरा है क्योंकि यह इस तरह से अनोखे प्रदर्शन के साथ केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे. पाली में बेड़ियों में जकड़े कांग्रेसी इसी तरह से कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना विरोध जताया. दरअसल, विरोध जताने का कारण कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया उससे पूरे विश्व में इंडिया की छवि धूमिल हुई है.
पाली में बेड़ियों में जकड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया और कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया है. उससे पूरे विश्व में इंडिया की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीयों को हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर बांधकर लाया गया. जो बेहद ही शर्मनाक है. ये विश्व पटल पर भारत और भारतीयों का अपमान है.
यह भी पढ़ें- मछली पकड़ने गया मछुआरा, उसके हाथ लगी ऐसी चीज, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा घर, तुरंत एक करोड़ की लग गई कीमत
इस तरह किया अनोखा प्रदर्शन
पाली शहर में इस तरह का प्रदर्शन काफी चर्चाओं में रहा क्योंकि आमतौर पर प्रदर्शन के कई अलग-अलग तरीके देखे गए हैं मगर खुद को इस तरह से जंजीरों में जकड़ कर इस तरह का पहला प्रदर्शन शायद पाली के लोगों ने देखा जो कि सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल भी होता दिखाई दिया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता रामचंद्र बुनकर बेड़ियों में जकड़ी हुई हालत में पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध जताया.
Pali,Pali,Rajasthan
February 10, 2025, 12:11 IST
