छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट की संभावना, क्या बदल जाएगा फिर मौसम, जानें?

Last Updated:
Chhattisgarh Weather:

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज
हाइलाइट्स
- उत्तर भारत में ठंडी हवाओं से तापमान गिरेगा.
- छत्तीसगढ़ में दिन में गर्मी, रात में ठंडक रहेगी.
- बालोद में 35°C, बलरामपुर में 9°C तापमान दर्ज.
बिलासपुर: उत्तर भारत के मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने वाला है, जिससे उत्तर दिशा से ठंडी और शुष्क हवाओं का प्रवाह शुरू हो सकता है. इससे अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
बता दें, कि छत्तीसगढ़ में 13 फरवरी यानी आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिन के समय तेज धूप और हल्की गर्मी बनी रहेगी, जबकि रात का मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहेगा.
छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म और सबसे ठंडे स्थान
प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बालोद में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के गर्म होने का संकेत दे रहा है. वहीं, सबसे कम तापमान बलरामपुर और रामानुजगंज में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे रात के समय ठंडक का अहसास कराया.
आने वाले दिनों में मौसम का रुख
विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कम होने के साथ ही उत्तर भारत में सर्दी फिर से लौट सकती है. हालांकि, छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में तापमान का हाल
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी संभागों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. संभावित अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिन के समय गर्मी महसूस हो सकती है, लेकिन रात और सुबह के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी.
Bilaspur,Chhattisgarh
February 13, 2025, 07:31 IST
