Trending

चुनाव से पहले दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, किसी ने BJP किसी ने AAP का किया सपोर्ट

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Public Opinion: दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने वाला है. इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के रंग में लोग रंगे हुए हैं. कोई बीजेपी को पसंद करता है तो कोई आप को जीताने की बात कर रहा है.

X

चुनाव

चुनाव से पहले दुल्हन की तरह सजी दिल्ली 

Delhi Chunav 2025 : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आते ही दिल्ली में सियासी तापमान तेज हो गया है. राजधानी की सड़कों, चौराहों और गलियों पर चुनावी प्रचार से माहौल में हलचल बढ़ गई है. चुनावी रंग रूप और प्रचार सामग्री के बीच दिल्ली सचमुच दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है. जहां हर और एक तरफ भाजपा का केसरिया रंग तो वही दूसरी और आम आदमी पार्टी का पीला और नीला रंग चमक रहा है.

इतना ही नहीं दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े होल्डिंग और पोस्टर्स भी लगे हुए नजर आ रहे हैं, जिन पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की फोटो और चुनावी वादे प्रमुखता के साथ दिखाए जा रहे हैं. भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ दिल्ली की प्रगति और विकास की बातें की हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों और दिल्ली के बेहतर भविष्य का वादा कर रही है.

दिल्ली में चुनाव को लेकर दिल्ली की जनता के भी काफी मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. किसी को लगता है कि आम आदमी पार्टी को दोबारा सरकार बनाना चाहिए, तो कोई बीजेपी का समर्थन कर रहा है आइए आपको सुनाते हैं लोकल 18 से बात करते हुए दिल्ली की जनता ने क्या कहा.

दिल्ली में भाजपा की सरकार आनी चाहिए

दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने वाले किशोर कुमार चंद कहते हैं कि मुझे इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहिए. सेंट्रल गवर्नमेंट में भाजपा की सरकार है, तो दिल्ली में भी भाजपा की सरकार आनी चाहिए. अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आती है, तो काफी सारे काम आसान हो जाएंगे और भाजपा ने काफी काम अच्छे भी किए हैं. इसलिए, मौजूदा सरकार से हमें कोई भी अपेक्षा नहीं है.

आम आदमी पार्टी के जीतने के चांसेस ज्यादा

तो वहीं दिल्ली के आलोक नाथ कहते हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी के जीतने के चांसेस ज्यादा है, क्योंकि उसने दिल्ली के लिए काफी काम किया है. सड़क हो या फिर स्कूली शिक्षा हो. हर फील्ड में अच्छा काम किया है, तो मुझे लगता है कि इस पर आम आदमी पार्टी को दोबारा मौका देना चाहिए, ताकि वह दिल्ली को और बेहतर बना सके, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी काम तो करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष में बैठी सरकार उन्हें काम नहीं करने देती.

homedelhi

चुनाव से पहले दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, किसी ने BJP किसी ने AAP का किया सपोर्ट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन