Religion

ग्रे मार्केट में गर्दा उड़ा रहा यह IPO, हर शेयर पर हो सकता है ₹145 का फायदा

Last Updated:

Quadrant Future Tek IPO: भारतीय रेलवे के लिए कवच सुरक्षा प्रणाली तैयार करने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का आईपीओ ग्रे मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है. क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 290 रुपये था. वहीं, जीएमपी अब 145…और पढ़ें

ipo, ipo news, Quadrant Future Tek IPO, Quadrant Future Tek IPO price band, Quadrant Future Tek IPO dates, Quadrant Future Tek IPO listing, Quadrant Future Tek IPO should you invest, Quadrant Future Tek IPO gmp, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ प्राइस बैंड, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ डेट्स, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ लिस्टिंग

भारतीय रेलवे के लिए कवच सुरक्षा प्रणाली तैयार करने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ के अलॉटमेंट को फाइनल रूप दे दिया गया है. यह आईपीओ 7 से 9 जनवरी को अप्लाई करने के लिए खुला था. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस आईपीओ के आवंटन 10 जनवरी को अंतिम रूप दिया गया. इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

इस आईपीओ के अलॉटमेंट को 10 जनवरी को अंतिम रूप दिया गया. इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपूीओ 7 जनवरी से खुल गया. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 290 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. निवेशक इस आईपीओ में 9 जनवरी दांव लगा सकते हैं.

ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ के जरिए 290 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
IPO, IPO News, Standard Glass Lining, Standard Glass Lining IPO, Standard Glass Lining subscription status, Standard Glass Lining GMP, आईपीओ, आईपीओ न्यूज, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग सब्सक्रिप्शन, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग जीएमपी

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक एप्लिकेशन के साथ मिनिमम लॉट साइज 50 शेयरों का था. खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,500 रुपये थी.
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 7 जनवरी को यह ग्रे मार्केट में 210 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा जीएमपी पर फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर 500 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 72 फीसदी से ज्यादा मुनाफा हो सकता है.हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.

यह ग्रे मार्केट में 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा जीएमपी पर कंपनी के शेयर 435 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 50 फीसदी मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
12 जनवरी को क्वाड्रंट फ्यूचर आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस आईपीओ का जीएमपी आवंटन के दिन 190 रुपये था. इस आईपीओ का सबसे मैक्सिमम जीएमपी 210 रुपये है जबकि सबसे मिनिमम जीएमपी ₹0 है.

12 जनवरी को क्वाड्रंट फ्यूचर आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस आईपीओ का जीएमपी आवंटन के दिन 190 रुपये था. इस आईपीओ का सबसे मैक्सिमम जीएमपी 210 रुपये है जबकि सबसे मिनिमम जीएमपी ₹0 है.
एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इंडस्ट्री का पूर्वानुमान भारतीय स्पेशिएलिटी केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम मार्केट के लिए मजबूत ग्रोथ दर्शाता है. ब्रोकरेज फर्म केआर चौकसे के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर के अच्छे विकास और कवच प्रोजेक्ट के लिए ₹557 करोड़ की फंडिंग जैसी सरकारी पहलों के साथ क्वाड्रेंट अपने इंडस्ट्री में अच्छी स्थिति में है.

एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी थी. ब्रोकरेज के मुताबिक, इंडस्ट्री का पूर्वानुमान भारतीय स्पेशिएलिटी केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम मार्केट के लिए मजबूत ग्रोथ दर्शाता है. ब्रोकरेज फर्म केआर चौकसे के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर के अच्छे विकास और कवच प्रोजेक्ट के लिए ₹557 करोड़ की फंडिंग जैसी सरकारी पहलों के साथ क्वाड्रेंट अपने इंडस्ट्री में अच्छी स्थिति में है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित