गांव में नहीं पहुंच सकती मदद, दो लोग गवां चुके जान, 3 बार चुनाव बहिष्कार, फिर

Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Balaghat News: एमपी के बालाघाट से 70 KM दूर एक गांव है. जहां पहुंचना टेढ़ी खीर है. सिर्फ गांव के लोग ही वहां सीधे रास्ते से पहुंच सकते हैं. नहीं तो 18 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ेगा. कारण यहां सड़क और पुल नहीं है. जा…और पढ़ें

बालाघाट के इस गांव में न सड़क न पुल.
हाइलाइट्स
- सिवनहेटी गांव में सड़क और पुल की कमी से समस्या
- मेडिकल इमरजेंसी में 18 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है
- तीन चुनाव बहिष्कार के बावजूद पुल निर्माण नहीं हुआ
बालाघाट: एमपी में बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सिवनहेटी गांव में पहुंचना बेहद मुश्किल है. इस गांव में जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. इतना ही नहीं, गांव के रास्ते में एक नाला पड़ता है. यहां पर आज तक पुल नहीं बना है. ऐसे में ग्रामीणों को बहुत समस्या होती है. उन्होंने कई जतन किए, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
जिले की तिरोड़ी तहसील से 4 किलोमीटर दूर स्थित सिवनहेटी गांव में पहुंचने के लिए एक नाले को पार करना पड़ता है. यहां पर अब भी पानी भरा है. ऐसे में लोगों को घुटने भर पानी से निकलना पड़ता है. वहीं, बारिश के दिनों में मुश्किल काफी बढ़ जाती है. नाले में बहुत पानी होने से यहां से आवागमन अवरुद्ध हो जाता है. गांव वालों को जंगल के रास्ते से 18 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करके जाना पड़ता है.
मरीजों की हो चुकी मौत
गांव में पुल न होने से 18 किलोमीटर का चक्कर लगाकर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है. ऐसे में कभी कोई मेडिकल इमरजेंसी आती है तो मामला बिगड़ जाता है. कुछ मामले भी सामने आए हैं, जिसमें किसी बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए बैलगाड़ी से जाना पड़ता है. ऐसे में मरीज को समय पर अस्पताल न ले जाने से उनकी मौत हो गई. वहीं, बीते साल इस रास्ते में एक एंबुलेंस फंस गई, जिसमें मरीज की मौत हो गई.
तीन चुनाव का बहिष्कार, लेकिन नहीं बनी बात
सिवनहेटी गांव के लोगों ने मामले में अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था. उन्होंने दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया. लेकिन, प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण राजी हो गए. इसके बाद भी अब तक पुल नहीं बना. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अभी यहां के लिए पुल निर्माण प्रस्तावित है. हालांकि, शुरुआत अब भी नहीं हुई.
Balaghat,Madhya Pradesh
February 11, 2025, 11:20 IST
