खेत में इस जैविक खाद का करें उपयोग, कीटनाशक की नहीं पड़ेगी जरूरत

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Organic Fertilizer Making Process: सहरसा के पटुवाहा के रहने वाले प्रगतिशील किसान विकास मिश्रा अगल तरीके से जैविक खाद बनाते हैं. खेत में उगने वाले बेकार घास, मूली और केले के पत्ते सहित अन्य से जैविक खाद बनाते है…और पढ़ें

मिलिए सहरसा के एक ऐसे प्रगतिशील किसान से जो अलग तरीके से तैयार कर रहा जैविक खाद
हाइलाइट्स
- विकास मिश्रा बेकार घास से जैविक खाद बनाते हैं.
- इस खाद से कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ती.
- जैविक खाद से फसल उत्पादन में वृद्धि होती है.
सहरसा. खेती में नवाचार हमेशा से किसानों के लिए फायदेमंद साबित होता आ रहा है. किसान भी जुगाड़ पद्धति अपनाकर अपने उत्पाद को बढ़ाने लगे हैं. खासकर जैविक खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ रहा है. आज हम सहरसा के एक ऐसे प्रगतिशील किसान के बारे में बताएंगे, जो अलग तरीके से जैविक खाद तैयार खेती कर रहे हैं. अमूमन गोबर में केंचुआ डालकर जैविक खाद बनाया जाता है, लेकिन इस किसान का खाद तैयार करने का तरीका बेहद आसान है और ये अन्य किसानों को भी इसका गुर सिखा रहे हैं.
बेकार घास से बना सकते हैं जैविक खाद
सहरसा के पटुवाहा के रहने वाले प्रगतिशील किसान विकास मिश्रा ने बताया कि जैसे गाय के गोबर को एक टब में डालकर केंचुआ छोड़कर उससे खाद बनाया जा सकता है. लेकिन, आप गोबर के बगैर भी जैविक खाद बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसान खेतों में फसल उगाते हैं, उसमें बेकार घास भी पनप जाता है. इस घास को बेकार समझकर फेंकने के बजाए एक जगह एकत्रित कर लें. पूरी तरह से सड़ जाने के बाद उसे अपने खेत में डाल दें. केले के पत्ते, फसल अवशेष सहित अन्य को भी सड़ाकर ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं. यह खाद फसल के लिए बेहद फायदेमंद है और उत्पादन स्तर पर भी वृद्धि करने में सहायक है.
खाद तैयार के लिए खेत में ही बना रखा है ढांचा
प्रगतिशील किसान विकास मिश्रा ने बताया कि अपने खेतों में ही ऑर्गेनिक खाद तैयार करने का एक ढांचा तैयार किया है. इसके अंदर बेकार घास, केले के पत्ते, मूली सहित अन्य चीजों को डालकर जैविक खाद तैयार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह खाद फसल के लिए वरदान से कम नहीं है. इसको खेत में डालने से किसी भी प्रकार की कीटनाशक दवाईयों जरूरत नहीं पड़ेगी. यह ऑर्गेनिक खाद ना केवल फसल के लिए लाभकारी है बल्कि इस खाद से तैयार सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद है. इस खाद को डालने से सब्जी उत्पादन में बढ़ोतरी होती है. किसानों को अच्छी पैदावार मिलती है और कमाई का दायरा भी बढ़ जाता है.
February 25, 2025, 15:27 IST
