खुशखबरी! Tata ने मचाया धमाल, यहां आधी कीमत में मिल रहे ब्रांडेड Air Conditioner, जानें ऑफर डिटेल्स


लेकिन इस बार Tata की सब्सिडियरी कंपनी Croma ने धमाकेदार डील्स पेश की हैं. क्रोमा पर एसी आपको लगभग आधी कीमत पर मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास ऑफर्स के बारे में.

अगर आप एक बढ़िया एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो क्रोमा की वेबसाइट पर VOLTA Vectra Pearl 4 in 1 Convertible Split AC एक शानदार विकल्प है.

यह 1.3 टन इन्वर्टर स्प्लिट एसी है, जो 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसमें एंटी-डस्ट फिल्टर दिया गया है, जो हवा को साफ रखने में मदद करता है. इसके साथ 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी जा रही है.

यह एसी 150 वर्ग फीट के कमरे के लिए उपयुक्त है और कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है. यह 1144 W बिजली की खपत करता है. इसकी मूल कीमत 60,636 रुपये है, लेकिन क्रोमा पर यह 49% छूट के बाद केवल 30,990 रुपये में उपलब्ध है.

अगर आप LG का एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो LG TS 6 in 1 Convertible 1.5 Ton Split AC आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है.

यह 1.5 टन का एसी 3 स्टार रेटिंग और एडवांस्ड फीचर्स जैसे ADC सेंसर और स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम के साथ आता है. इसकी असल कीमत 78,990 रुपये है. लेकिन क्रोमा पर यह 53% की छूट के साथ 37,490 रुपये में मिल रहा है.

क्रोमा इस समय एसी पर बेहतरीन डील्स ऑफर कर रहा है, जिससे आपको गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में मिल सकते हैं. गर्मी से पहले एसी खरीदने का यह सही समय है. तो देर न करें और अपनी पसंदीदा डील क्रोमा से आज ही बुक करें.
Published at : 28 Jan 2025 04:43 PM (IST)
Gadgets फोटो गैलरी
Gadgets वेब स्टोरीज
