क्या फिर होगा बड़ा आंदोलन? किसान हो गए तबाह, की ये मांग, कहा- नहीं माने तो…

Last Updated:
Ambala News: अंबाला में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह हो गईं, जिससे वे बेहद परेशान हैं. गेहूं, सूरजमुखी और सब्जियों पर भारी नुकसान हुआ है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द गिरदावरी कराने …और पढ़ें

भारी ओलावृष्टि किसान परेशान, बोले फसल हो गई तबाह नहीं मिला मुआवजा तो करेंगे बड़ा
हाइलाइट्स
- अंबाला में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं.
- किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
- उचित मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी.
अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. किसानों का कहना है कि इस आपदा से उनकी फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. खासतौर पर गेहूं, सूरजमुखी और सब्जियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है.
बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया था. इसके बाद हुई ओलावृष्टि ने फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. किसान बताते हैं कि टमाटर और गोभी की फसल 100 प्रतिशत नष्ट हो चुकी है. वहीं, गेहूं की फसल 25 प्रतिशत और सूरजमुखी की फसल 50 प्रतिशत खराब हो गई है.
किसानों की प्रशासन से मुआवजे की मांग
लोकल 18 से बातचीत में किसान गुरमीत सिंह ने बताया कि अंबाला के दुराना गांव में सब्जियों की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला, तो 2018 की तर्ज पर किसान फिर से आंदोलन कर सकते हैं.
फसल का नुकसान सहना मुश्किल
किसानों का कहना है कि इस बार जो नुकसान हुआ है, वह सहन नहीं किया जा सकता. फसल ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है. अगर फसल खराब हो जाएगी, तो उनका गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा.
प्रशासन से गिरदावरी कराने की अपील
किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि फसल की जल्द से जल्द गिरदावरी कराई जाए. इससे उनका नुकसान आंका जा सके और उचित मुआवजा मिल सके.
सरकार को सौंपेंगे ज्ञापन
किसानों का कहना है कि सरकार को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए. इसको लेकर वे सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे. किसान मंजीत सिंह ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को पहले से ही सतर्क कर रहे हैं, ताकि भविष्य में किसानों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
March 03, 2025, 13:57 IST
