क्या आज का दिन है वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ या संकटकारी? जानिए राशिफल

Last Updated:
आज 27 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉ…और पढ़ें

वृश्चिक राशिफल
हाइलाइट्स
- व्यवसाय और कार्य क्षेत्र में बाधा उत्पन्न होगी.
- पारिवारिक कलह और दांपत्य जीवन में कष्ट कारक योग.
- स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत.
दरभंगा:- अक्सर लोग अपने राशि और उनमें होने वाले परिवर्तन को लेकर उत्सुक रहते हैं और हर दिन अपने राशि के बारे में जानना चाहते हैं कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. चलिए आज उन्हीं राशियों में से एक वृच्श्रिक राशि के बारे में जानते हैं कि आज गुरुवार 27 फरवरी का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. आज 27 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं.
व्यवसाय और कार्य आरंभ क्षेत्र में बाधा
डॉक्टर कुणाल कुमार झा लोकल 18 को बताते हैं कि 27 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह चतुर्थ भाव में चंद्रमा होने के कारण और साथ में सूर्य और शनि कुंभ राशि में होने के कारण वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इन ग्रहों की वजह से व्यवसाय और कार्य आरंभ क्षेत्र में बाधा उत्पन्न होने का योग बन रहा है. साथ में रोग कारक भी योग बन रहा है और मानहानि कारक योग के साथ-साथ शत्रु वृद्धि कारक और शोक कारक योग भी बन रहा है.
ये भी पढ़ें:- आरा अस्पताल में इलाज के नाम पर अंधविश्वास; डायरिया मरीज के साथ झाड़-फूंक और आरती का खेल! देखें Video
पारिवारिक कलह और दांपत्य जीवन में कष्ट कारक योग
डॉक्टर कुणाल कुमार झा Local 18 को आगे बताते हैं कि इसके साथ पारिवारिक कलह और दांपत्य जीवन में कष्ट कारक योग भी बन रहा है. सामान्य रूप से संतान और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. अतः इस दिन वृश्चिक राशि के जातकों को हनुमत उपासना और शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ, दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ और बाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा. गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
Darbhanga,Bihar
February 27, 2025, 00:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
