Religion

क्या अनुपमा का भी होगा अक्षरा जैसा हाल? बदल जाएगी कहानी, जानिए 10 महा ट्विस्ट

Last Updated:

Anupamaa New Cast: रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ 2020 से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल की शुरुआत एक बहुत ही अलग कहानी के साथ हुई थी. छोटे पर्दे के लिए यह किसी प्रयोग से कम नहीं था. 2024 तक इसकी कहानी…और पढ़ें

नई दिल्ली (Anupamaa New Cast). अनुपमा, वनराज शाह और काव्या के लव ट्राएंगल से शुरू हुई ‘अनुपमा’ की कहानी में नए किरदारों की ग्रैंड एंट्री हो चुकी है. कई सालों के लीप के बाद सीरियल में अनुपमा के साथ ही अगली पीढ़ी यानी राही, माही, अंश, परी और प्रेम की कहानियों पर भी फोकस किया जा रहा था. इसके बावजूद मेकर्स ‘अनुपमा’ का पुराना जादू भुना नहीं पा रहे थे. शायद इसीलिए प्रेम, राही और माही के लव ट्राएंगल को कम कर अचानक से प्रेम के अमीर परिवार को लाने का फैसला लिया गया.

राजन शाही ने कल प्रेम के कोठारी परिवार के सभी सदस्यों की फैमिली फोटो के साथ सीरियल में बहुत बड़े बदलाव का अपडेट दिया है. इसी के साथ राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ‘डायरेक्टर्स कट’ के दो चर्चित सीरियल्स की तुलना भी शुरू हो गई है. हिना खान, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जैसे किरदारों से रचा-बसा सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) भी इसी प्रोडक्शन हाउस का प्रोडक्ट है. उसकी और ‘अनुपमा’ की कहानी में गजब समानताएं हैं.

Anupama Serial Upcoming Twist: ‘अनुपमा’ में कैसे आया कोठारी परिवार?
मंदिर में पूजा करने के बाद अनुपमा और राही की मुलाकात ख्याति कोठारी यानी प्रेम की मां से होती है. ख्याति अनुपमा के हाथ का बना प्रसाद खाते ही उसे कैटरिंग का ऑर्डर सौंप देती है. साथ ही उससे वादा लेती है कि वह उसकी सास के सामने उसकी नाक नहीं कटने देगी. इससे दर्शकों को प्रेम की दादी की भूमिका समझने में मदद मिलती है. अपकमिंग एपिसोड में एक तरफ अनुपमा और राही कैटरिंग का ऑर्डर तैयार करते हुए तो दूसरी तरफ प्रेम की दादी को अमीरी-गरीबी का पाठ पढ़ाते नजर आएंगी.

Anupama New Cast, Zalak Desai

Anupama New Cast: अनुपमा सीरियल में हुई प्रेम की मां की एंट्री

Anupama New Cast: इन 10 महा ट्विस्ट से बदलेगी ‘अनुपमा’ की कहानी 
अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कई समानताएं हैं. जिस तरह से अक्षरा की बेटी नायरा बचपन में उसे छोड़कर चली गई थी, वैसे ही अनुपमा की बेटी राही उससे दूर हो गई थी. दोनों के मिलन का ट्रैक भी लगभग एक जैसा रखा गया था. नायरा ऋषिकेश में और राही द्वारका में मिली थी. ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा, कार्तिक और गायत्री का प्रेम त्रिकोण था, जबकि अनुपमा में राही, प्रेम और माही का. अगर मेकर्स इसी ट्रैक पर चलते हैं तो अनुपमा की कहानी में कई ट्विस्ट आ सकते हैं.

1- परिवार से क्यों दूर है प्रेम- प्रेम कोठारी एक बेहद अमीर खानदान का लड़का है. उसके परिवार में दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन, सब हैं. लेकिन इसके बावजूद वह खुद को अनाथ कहता है और अपने घर-परिवार से दूर रहता है. हो सकता है कि कार्तिक के पिता की तरह प्रेम के पिता ने भी दूसरी शादी की हो और मां से नफरत के चलते वह पूरे परिवार से दूर हो गया हो.

Anupama Star Cast

Anupama Star Cast: कोठारी परिवार की ग्रैंड एंट्री को गोयनका परिवार का कमबैक बताया जा रहा है

2- सास के साथ मिलेगी राही को एंट्री- प्रेम की मां ख्याति कोठारी शादी के कई सालों बाद भी अपनी ससुराल में खास जगह नहीं बना पाई है. उसे अभी भी अपनी सास के सामने खुद को साबित करना पड़ रहा है. अनुपमा को कोठारी हाउस में कैटरिंग का ऑर्डर मिला है. ऐसे में ख्याति अनुपमा-राही और कोठारी परिवार की मुलाकात का पुल बनेगी.

3- प्रेम के लिए राही को स्वीकारेगा परिवार- कोठारी परिवार अपने बेटे यानी प्रेम की वापसी के लिए परेशान है. लेकिन वह उनसे दूरी बनाकर रखता है और उन्हें पहचानने तक से मना करता है. आगे जाकर राही प्रेम को उसके परिवार से मिलवाएगी. जब राही के स्टेटस की वजह से प्रेम का परिवार उसे स्वीकारने से मना कर देगा तो प्रेम सिर्फ राही से शादी की शर्त पर ही घर लौटेगा.

4- बहन के साथ डोमेस्टिक वायलेंस- अगर आपको ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी याद होगी तो उसमें कार्तिक की बहन कीर्ति का पति आदित्य, गोयनका परिवार की आंखों का तारा था. उसे वहां बहुत सम्मान मिलता था, जबकि पीठ पीछे वह कीर्ति को मारता-पीटता था. इसमें भी प्रेम की बहन प्रार्थना और उसके पति के बीच वही ट्रैक दिखाया जा सकता है.

5- चाचा-चाची से होगा खास रिश्ता- कार्तिक अपने चाचा-चाची के काफी करीब था. सिंघानिया हाउस में नायरा के लिए रिश्ता लेकर भी वही लोग आए थे. अब ‘अनुपमा’ में भी उसी ट्रैक के दोहराव की उम्मीद की जा रही है. राजन शाही ने प्रेम के चाचा-चाची की फोटो जिस तरह से शेयर की है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सीरियल में उन पर काफी फोकस रहेगा.

Kothari Family in Anupama

Kothari Family: कोठारी परिवार की कमान मोटी बा यानी प्रेम की दादी के हाथ में है

6- राही और प्रार्थना की बॉन्डिंग- राही और प्रार्थना की अब तक मुलाकात नहीं हुई है. लेकिन पिछले कुछ एपिसोड्स में दर्शक प्रेम और प्रार्थना के बीच की बॉन्डिंग देख चुके हैं. प्रेम अपनी बहन प्रार्थना के काफी करीब है. ऐसे में जाहिर है कि राही और प्रार्थना के बीच भी दोस्ती का रिश्ता दिखाया जाएगा. हो सकता है कि नायरा की तरह राही ही प्रार्थना को उसके पति के चंगुल से बाहर निकाले.

7- अंश भी बन सकता है कोठारी परिवार का हिस्सा- अब बारी आती है डिंपल और समर के बेटे अंश की. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति और आदित्य का रिश्ता टूटने के बाद नायरा के भाई नक्ष ने कीर्ति का हाथ थामा था. ‘अनुपमा’ में भी इस ट्रैक के आने की पूरी गुंजाइश है. अगर प्रार्थना का रिश्ता टूटता है तो उसकी जोड़ी अंश के साथ बनाई जा सकती है.

8- बदला लेने के लिए आएगी माही- कार्तिक और नायरा की शादी के बाद गायत्री ने कार्तिक के सबसे छोटे चाचा से शादी कर ली थी. माही का प्लॉट आगे बढ़ाने के लिए राजन शाही के क्रिएटिव राइटर्स माही के लिए भी कोठारी परिवार में ही एक योग्य वर तलाशने में कामयाब जरूर होंगे. हालांकि इसके लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है.

9- खुद को साबित करने में परेशान होगी राही- अनुपमा का परिवार आर्थिक तौर पर काफी कमजोर है. ऐसे में कोठारी परिवार के लिए अनुपमा से रिश्ता बना पाना आसान नहीं होगा. इसका खामियाजा राही को लगातार भुगतना पड़ सकता है. प्रेम की परफेक्ट पार्टनर बनते-बनते उनके रिश्ते में कई बार दरार आएगी, जिसका फायदा अमीर कोठारी खानदान जरूर उठाएगा.

Anupama Serial Upcoming Twist

Anupama Serial Upcoming Twist: प्रेम और राही को कई टेस्ट देने पड़ सकते हैं

10- पुराने राज का होगा पर्दाफाश- अनुपमा की कहानी और जिंदगी अनुज के बिना अधूरी है. दर्शकों को भी अनुज के लौटने का इंतजार है. अगले कुछ महीनों में प्रेम और राही के ट्रैक के साथ ही अनुज की वापसी का प्लॉट भी तैयार किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो अनुज का कोठारी परिवार से कनेक्शन बनाने में मेकर्स जरा भी संकोच नहीं करेंगे!

सीरियल में कई बड़े बदलावों के साथ नए-नए किरदारों का परिचय होगा. लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नई पीढ़ी की कहानी दिखाने के लिए जैसे अक्षरा और नैतिक के मुख्य किरदार खत्म किए गए थे, वैसा फिलहाल रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ होने की उम्मीद कम है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित