कोडरमा में दो दिनों से मूसलाधार बारिश… कुछ फसलों को फायदा तो कुछ को नुकसान

Last Updated:
Koderma Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोडरमा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगी. कोडरमा में बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की …और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- कोडरमा में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है
- बारिश से तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई
- मूंग और सरसों की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है
कोडरमा. बंगाल की खाड़ी से होकर चल रही हवा में नमी के कारण तापमान में गिरावट हुई है. इसका असर दो दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों पर दिख रहा है. एक तरफ जहां 20 मार्च की सुबह से कई जिलों में बारिश हुई वहीं दिनभर बादल छाए रहे. 21 मार्च की सुबह दोबारा कोडरमा में लोगों ने मूसलाधार बारिश और मेघ गर्जन का सामना किया. इस दौरान मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली.
अधिकतम तापमान में गिरावट
अहले सुबह से हो रही वर्षा से जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा. मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग और सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोडरमा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगी. कोडरमा में बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. इससे ठंड में इजाफा हुआ है.
खेती पर क्या होगा असर
दो दिनों से कोडरमा में रुक-रुक कर हो रही बारिश पर कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार राय ने बताया कि अभी फिलहाल मूंग उगने का समय है. जिसके लिए यह बारिश काफी फायदेमंद है. वहीं वैसे फसल जो अभी खेत में लगे हुए हैं. जिसमें खासकर सरसों उसके लिए भी यह फायदेमंद है. लेकिन जो सरसों पक चुके हैं उसके लिए यह बारिश नुकसानदेह साबित हो सकता है. उन्होंने बताया कि जो फसल तैयार हो चुके हैं. उसे प्लास्टिक के तिरपाल से ढंक कर बारिश के नुकसान से बचाया जा सकता है.
मॉर्निंग वॉक में हुई परेशानी
बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकले अनंत चंद्रा ने बताया कि सुबह अचानक बारिश शुरु होने से बच्चों को स्कूल छोड़ने में थोड़ी परेशानी हुई. दो दिनों की बारिश से तापमान में गिरावट हुई है और गर्मी से राहत मिली है. वहीं श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि वह रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं. आज सुबह से ही बारिश होने पर उन्हें रेनकोट पहन कर मॉर्निंग वॉक के लिए निकलना पड़ा.
