Trending

कानपुर में होगा सबसे बड़ा सिटी प्रीमियर लीग, इस दिन से होगा शुरू

Last Updated:

Kanpur Premier League: आईपीएल की तर्ज पर कानपुर प्रीमियर लीग में भी इस बार छह टीम में हिस्सा ले रही हैं जो शहर की 10 विधानसभाओं में छह विधानसभाओं के नाम पर बनी हुई है.

X

कानपुर

कानपुर प्रीमियर लीग

कानपुर: कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब 2 मार्च से लेकर 11 मार्च तक कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में कानपुर प्रीमियर लीग खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए शहर में पहली बार कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का आयोजन किया जा रहा है. यह 2 मार्च 2025 से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी. यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा. इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे जो कानपुर के ऐतिहासिक खेल स्थलों में से एक हैं.

शहर की अलग-अलग विधानसभाओं के नाम पर है बनी हैं 6 टीमें

आईपीएल की तर्ज पर कानपुर प्रीमियर लीग में भी इस बार छह टीम हिस्सा ले रही हैं. ये शहर की 10 विधानसभाओं में छह विधानसभाओं के नाम पर बनी हुई हैं. टीमों की बात करें तो आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंड्स, सीसामऊ सुपर किंग्स, मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर, टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर, जेके कैंट स्पार्टंस और कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंदनगर है.

120 खिलाड़ी लीग में दिखाएंगे दम

इस टूर्नामेंट में 120 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल किया गया है. इससे पहले जनवरी में 900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया. इन ट्रायल्स में भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गजों ने खिलाड़ियों की प्रतिभा परखने में मदद की.

ये टूर्नामेंट का समय
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 मार्च को शाम 7 बजे  खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 11 मार्च को होगा. इसमें विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और 11 लाख रुपए इनाम में मिलेगे. यह लीग युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगी जहां वे अपने खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं. मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. देशभर के दर्शक इसे देख सकेंगे. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में डे और नाइट मैच का आयोजन किया जाएगा.

कानपुर प्रीमियर लीग के चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने बताया कि कानपुर प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर कराई जा रही है. यह सबसे बड़ी सिटी प्रीमीयर लीग है. इसका प्रसारण भी लाइव चैनल में किया जाएगा इसके साथ ही यह लोकल टैलेंट को अंतरराष्ट्रीय मंच देने का भी काम करेगी यहां से खिलाड़ी निकलकर यूपी लीग और अन्य बड़े खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे .

homeuttar-pradesh

कानपुर में होगा सबसे बड़ा सिटी प्रीमियर लीग, इस दिन से होगा शुरू

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन