कर लेंगे जुगाड़… झारखंड में गुटखा बैन! लेकिन स्थानीयों ने ये क्या बता दिया

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Pan Masala Ban In Jharkhand: झारखंड सरकार ने गुटका और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. इससे राज्य में अब इसका निर्माण, भंडारण और बिक्री नहीं होगी. सरकार के इस फैसले की सराहना हो रही है, लेकिन कालाबाज…और पढ़ें

गोड्डा
हाइलाइट्स
- झारखंड में गुटका और पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध.
- गोड्डा के लोगों ने सरकार के फैसले की सराहना की.
- गुटका बंदी से स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद.
गोड्डा. झारखंड में एक बार फिर गुटखा को लेकर सरकार का फरमान जारी हो चुका है. जहां अब झारखंड में गुटखा बंदी का आदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जारी कर दिया है. सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटका व पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद अब ना तो राज्य में इसका निर्माण होगा और ना ही भंडारण या बिक्री होगी.
गुटखा और पान मसालो के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही हैं. जिसके चपेट में सबसे अधिक नई पीढ़ी के युवा आ रहे है. राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा इसलिए यह अहम फैसला लिया गया है.
कालाबाजारी का डर
जिसके बाद अब गोड्डा के लोगों में इसकी काफी खुशी देखी जा रही है. गोड्डा स्थानीय निवासी प्रीतम गाडियां नसरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले की सराहना की है. लोगो का कहना है कि सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है लेकिन इस फैसले के बाद अब बस देखना यह है कि इस नियम का पालन कितना हो पाता है. लोगों को इसकी आदत है, तो लोग कहीं ना कहीं से जुगाड़ कर खाएंगे ही. गुटखा बंद होने पर कहीं इसकी काला बाजारी शुरू न हो जाए.
गंदगी का सबसे बड़ा कारण
वहीं गोड्डा की रेखा रूंज ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार की यह पहला नई युवाओं को गुटखा और जहरीले पान मसाले के लत से दूर ले जाएगा. उसके साथ गोड्डा समेत पूरे राज्य को एक विशेष स्वच्छता की ओर भी ले जाने का प्रयास रहेगा. आए दिन शहर में जहां-तहां लोग गुटखा खाकर थूकते और गंदगी फैलाते हैं. इसकी वजह से बीमारी चपेट में भी आते हैं. लेकिन अब इसके निर्माण और बिक्री पर ही सरकार रोक लगा चुकी है. इससे काफी हद तक रोक लग जाएगा.
Godda,Jharkhand
February 19, 2025, 22:48 IST
