Lifestyle

कमर के पास या पेट में, 99 फीसदी लोग नहीं जानते कहां होता है किडनी का दर्द

किडनी का दर्द आमतौर पर शरीर की पीठ, बगल या पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस होता है. हालांकि, इन क्षेत्रों में दर्द जरूरी नहीं कि किडनी से संबंधित हो. फिर आपको यह निर्धारित करने की आवश्यकता है कि दर्द किडनी से संबंधित है या नहीं.

किडनी का दर्द आमतौर पर शरीर की पीठ, बगल या पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस होता है. हालांकि, इन क्षेत्रों में दर्द जरूरी नहीं कि किडनी से संबंधित हो. फिर आपको यह निर्धारित करने की आवश्यकता है कि दर्द किडनी से संबंधित है या नहीं.

पीठ के निचले हिस्से में होने वाले पीठ दर्द के विपरीत, किडनी का दर्द पीठ के ऊपर और गहरा होता है क्योंकि वे पसलियों के नीचे, रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर होते हैं. किडनी का दर्द बगल में, या पीठ के बीच से ऊपरी हिस्से में महसूस होता है (ज्यादातर पसलियों के नीचे, रीढ़ की हड्डी के बाईं या दाईं ओर)

पीठ के निचले हिस्से में होने वाले पीठ दर्द के विपरीत, किडनी का दर्द पीठ के ऊपर और गहरा होता है क्योंकि वे पसलियों के नीचे, रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर होते हैं. किडनी का दर्द बगल में, या पीठ के बीच से ऊपरी हिस्से में महसूस होता है (ज्यादातर पसलियों के नीचे, रीढ़ की हड्डी के बाईं या दाईं ओर)

यूटीआई मतलब Urinary tract infection...जब यूरीन के रास्ते में इंफेक्शन होता है तो राइट साइड की किडनी में दर्द उठने लगता है.  यूटीआई बैक्टीरिया से होता है और कभी-कभी फंगी और वायरस भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. इसलिए जब भी दाहिनी किडनी दर्द करे तो अलर्ट हो जाना चाहिए. इसके अलावा यूटीआई में तेज बुखार, पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द, ठंड लगना, लगातार पेशाब आना, पेशाब में खून निकलना, मतली और उल्टी होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.

यूटीआई मतलब Urinary tract infection…जब यूरीन के रास्ते में इंफेक्शन होता है तो राइट साइड की किडनी में दर्द उठने लगता है. यूटीआई बैक्टीरिया से होता है और कभी-कभी फंगी और वायरस भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. इसलिए जब भी दाहिनी किडनी दर्द करे तो अलर्ट हो जाना चाहिए. इसके अलावा यूटीआई में तेज बुखार, पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द, ठंड लगना, लगातार पेशाब आना, पेशाब में खून निकलना, मतली और उल्टी होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.

किडनी में बनने वाली पथरी पेशाब में जमा गंदगी की वजह से होती है. किडनी में स्टोन शरीर में मौजूद नमक और मिनरल के जमा होने की वजह से बनती है. गुर्दे की पथरी की वजह से भी किडनी में दर्द हो सकता है. इसके अलावा पीठ में दर्द, बार-बार पेशाब, पेशाब करते समय दर्द, कम मात्रा में पेशाब होना, यूरीन में खून और झाग आना, मतली और उल्टी होने की समस्या हो सकती है.

किडनी में बनने वाली पथरी पेशाब में जमा गंदगी की वजह से होती है. किडनी में स्टोन शरीर में मौजूद नमक और मिनरल के जमा होने की वजह से बनती है. गुर्दे की पथरी की वजह से भी किडनी में दर्द हो सकता है. इसके अलावा पीठ में दर्द, बार-बार पेशाब, पेशाब करते समय दर्द, कम मात्रा में पेशाब होना, यूरीन में खून और झाग आना, मतली और उल्टी होने की समस्या हो सकती है.

पॉलीसिस्टिक किडनी रोग जेनेटिक डिसऑर्डर है, जो किडनी पर तरल पदार्थ से भरे अल्सर के जमा होने से होता है. इससे किडनी सही तरह काम भी नहीं कर पाती है, जिससे किडनी डैमेज भी हो सकती है. इसके शुरुआती लक्षण दाईं किडनी में दर्द हो सकता है. इसके अलावा पीठ दर्द, पेशाब के साथ खून निकलना, किडनी स्टोन, हार्ट वॉल्व में खराबी या हाई बीपी भी हो सकती है.

पॉलीसिस्टिक किडनी रोग जेनेटिक डिसऑर्डर है, जो किडनी पर तरल पदार्थ से भरे अल्सर के जमा होने से होता है. इससे किडनी सही तरह काम भी नहीं कर पाती है, जिससे किडनी डैमेज भी हो सकती है. इसके शुरुआती लक्षण दाईं किडनी में दर्द हो सकता है. इसके अलावा पीठ दर्द, पेशाब के साथ खून निकलना, किडनी स्टोन, हार्ट वॉल्व में खराबी या हाई बीपी भी हो सकती है.

Published at : 30 Jan 2025 05:54 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web