ऑनलाइन पेमेंट करने वाले हो जाएं सावधान! बढ़ रहे हैं Quishing Scam के मामले, जानें कैसे होती है ठगी


Quishing Scam एक ऐसा तरीका है जिसमें साइबर अपराधी फेक QR कोड का इस्तेमाल करके लोगों की निजी जानकारी चुराते हैं. हम में से अधिकांश लोग डिजिटल पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करते हैं, और स्कैमर्स इसी का फायदा उठाते हैं.

स्कैमर्स फेक QR कोड जनरेट करते हैं और इसे अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं.

किसी विज्ञापन या लिंक पर क्लिक करने पर यूजर को एक फेक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता है. वहां यूजर को QR कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है.

जैसे ही यूजर इस कोड को स्कैन करता है, उसकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है. इसके बाद स्कैमर्स इस जानकारी का उपयोग करके अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं.

किसी भी अनजान QR कोड को बिना जांचे-परखे स्कैन न करें. सोशल मीडिया या वेबसाइट पर शेयर किए गए QR कोड से बचें. केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म और ऑफिशियल ऐप्स के जरिए ही पेमेंट करें.

किसी अज्ञात व्यक्ति या स्रोत से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें. हमेशा अपने डिजिटल ट्रांजैक्शन की डिटेल्स चेक करें.

सरकार और साइबर एजेंसियां लगातार लोगों को Quishing Scam के बारे में जागरूक कर रही हैं. अगर आपको किसी संदिग्ध QR कोड या लिंक के बारे में जानकारी मिले, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत करें.

Quishing Scam एक खतरनाक तरीका है, जिसके जरिए साइबर अपराधी मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं. सावधानी और सतर्कता ही इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है.
Published at : 19 Jan 2025 12:54 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
