Trending

'ऐसे वैसे लोग..', 89 के धर्मेंद्र ने मुंह बनाकर की नॉटी हरकत, याद आ गई 'शोले'

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक्टिव धर्मेंद्र भले बूढ़े हो गए हैं, लेकिन बचपना उनका खत्म नहीं हो रहा है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर एक खास कैप्शन के साथ शेयर की, जिसको देखने के बाद आपका सर तो घूमेगा ही साथ में 1975 की ब्ल…और पढ़ें

'ऐसे वैसे लोग..',  89 के धर्मेंद्र ने मुंह बनाकर की नॉटी हरकत, याद आ गई 'शोले'

धर्मेंद्र की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

नई दिल्ली. ‘नाका बंदी’, ‘आस-पास’, ‘लोहा’ से लेकर ‘शोले’ लेकर कई सुपरहिट फिल्म करने वाले इंडस्ट्री के ‘हीमैन’ यानी धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं और बॉलीवुड में अभी भी एक्टिव हैं. पिछले 60 सालों से लगातार वो फिल्में कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. फिल्मों के साथ वह सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. अपने सुख-दुख को अक्सर धर्मेंद्र बांटते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक नॉटी हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसको देखने के बाद फैंस को ‘शोले’ याद आ गई.

सोशल मीडिया पर एक्टिव धर्मेंद्र आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ा कुछ ना कुछ शेयर कर फैंस को अपडेट देते रहते हैं. हाल ही में नॉटी हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह जीभ निकालकर मुंह चिढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं.

धर्मेंद्र ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऐसे वैसे लोग….बन जाते हैं कैसे…मुझे तो…. ‘मैं’ मैं भी बन-ना ना आया……वैसा बनूं तू कैसे….’ इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं बेटी ईशा देओल भी पापा की फनी इमेज देख खुद को रोक नहीं सकीं.

​dharmendra, ​dharmendra News, ​dharmendra Sholay, ​dharmendra age, ​dharmendra share post for with cute expressions, Esha Deol react on dharmendra Post, Sholay, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र पोस्ट, धर्मेंद्र की पोस्ट पर बेटी ईशा ने किया रिएक्ट

धर्मेंद्र का पोस्ट.

इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस को ‘शोले’ याद आ गई. एक फैन ने लिखा- आप तो बहुत क्यूट हो… एक अन्य ने लिखा- ‘आपका रिकॉर्ड पूरी फिल्म इंडस्ट्री में ना कोई तोड़ पाया और ना तोड़ सकता अभिनय में भी और इंसानियत में भी आदरणीय धर्म साहब जी’. एक अन्य ने लिखा- ‘ये एक्सप्रेशन आपका वो है जब आप ‘शोले’ में तांगे के नीचे लटके हैं और ‘कोई हसीना जब रूठ जाती है’ गा रहे हैं ओय होते बल्ले बल्ले.’ फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर कर उन्हें प्यार दे रहे हैं.

आपको बता दें कि फिल्म शोले में अमिताभ संग धर्मेंद्र की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. फिल्म 1975 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. उनके साथ हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी जैसे स्टार्स नजर आए थे.

homeentertainment

‘ऐसे वैसे लोग..’, 89 के धर्मेंद्र ने मुंह बनाकर की नॉटी हरकत, याद आ गई ‘शोले’

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन