ऐसे करें आंवला की खेती तो भूल जाएंगे सरकारी नौकरी की तैयारी, भरा रहेगा अकाउंट

Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Amla ki Kheti ke Tips: आंवला की खेती से किसानों को बेहतर मुनाफा मिल सकता है, बशर्ते कि वे सही तकनीकों और समयानुसार देखभाल को अपनाएं. इसके लिए आप यहां बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं.

आंवला की खेती का सही समय और पैदावार
हाइलाइट्स
- आंवला की खेती से किसानों को बेहतर मुनाफा मिल सकता है.
- आंवला के पौधों का रोपण जुलाई-अगस्त में करना उपयुक्त है.
- मध्य प्रदेश आंवला उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है.
शिवांक द्विवेदी , सतना : एक्सपर्ट के अनुसार आंवला के पौधों का रोपण जुलाई-अगस्त के महीने में करना सबसे उपयुक्त होता है. बोने के तीन साल बाद फल देना शुरू करता है. फरवरी से अप्रैल के बीच इसमें फूल आते हैं, जबकि जुलाई से सितंबर के बीच फल बनने लगते हैं.
उपयुक्त मिट्टी और खेती के लिए आवश्यक देखभाल
आंवला की खेती के लिए सबसे उपयुक्त सैंडी लूम मिट्टी मानी जाती है. हालांकि, यह एक हार्डी क्रॉप है और इसे विभिन्न प्रकार की मिट्टियों में उगाया जा सकता है. लोकल 18 से विशेष बातचीत में वरिष्ठ उद्यान विभाग प्रभारी अधिकारी सुधा पटेल ने बताया कि रोपाई के बाद पहले तीन साल तक पौधों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आवश्यकता होती है.
सही वैरायटी और परागण का महत्व
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसान एक से डेढ़ एकड़ में आंवला की खेती कर रहे हैं, तो केवल एक ही वैरायटी लगाने की बजाय विभिन्न किस्मों को मिलाना चाहिए. नारायण सेवन, चकैया, कृष्णा और हाथीजूल जैसी किस्मों को मिलाकर खेती करने से परागण (पोलिनेशन) बेहतर होता है, जिससे फूल और फल की संख्या में वृद्धि होती है.
सिंचाई और पोषण तकनीक
मार्च से अप्रैल के बीच फूल बनने की अवस्था में आंवला के पौधों की सिंचाई नहीं करनी चाहिए. घरेलू तरीकों से पोषण बढ़ाने के लिए उड़द की भूसी को पौधों के चारों ओर डालने और उसके ऊपर गोबर की खाद डालकर सिंचाई करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं. इससे कार्बन-नाइट्रोजन अनुपात (C:N Ratio) संतुलित होता है, जिससे फल और फूलों की संख्या में वृद्धि होती है.
मध्य प्रदेश में आंवला उत्पादन की स्थिति
आंवला उत्पादन में मध्य प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर आता है. राज्य में सबसे अधिक आंवला उत्पादन पन्ना जिले में होता है जबकि सतना जिले में मझगांव ब्लॉक आंवला उत्पादन में अन्य क्षेत्रों से आगे है.
Satna,Madhya Pradesh
February 01, 2025, 10:48 IST
