Trending

एक बिहारी सौ पर भारी, इसीलिए तो गए केजरीवाल..AAP की हार पटना वालों ने ली चुटकी

Last Updated:

Public Opinion: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के वोटरों को लेकर एक अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली सीट पर बिहार के फर्जी वोटर जुड़ रहे …और पढ़ें

X

दिल्ली

दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल फैक्टर 

हाइलाइट्स

  • दिल्ली चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली.
  • पूर्वांचल के लोगों ने केजरीवाल को सत्ता से बाहर किया.
  • पटना में चुनावी नतीजों पर चर्चा जारी.

पटना. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजें में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली. पूरे चुनाव में पूर्वांचलियों का मुद्दा छाया रहा. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के 5 लाख के फ्री इलाज करवाने के पुराने बयान और यूपी – बिहार के लोगों को फर्जी वोटर वाले बयान को मुद्दा बनाया. केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया. नतीजों के बाद पूर्वांचल के लोगों ने बड़ा खेल कर दिया. चुनावी नतीजों में पूर्वांचल के लोगों का वोट बीजेपी की ओर मुड़ गया और सत्ता पलट गई. इसकी चर्चा इन दिनों बिहार में भी खूब है. नतीजों के बाद इस फैक्टर पर पटना के हर चौक चौराहों पर लोग बातचीत कर रहे हैं.

जब लोकल 18 ने दिल्ली चुनाव के पूर्वांचल फैक्टर पर पटना के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि एक बिहारी सौ पर भारी. दिल्ली में तो आधा बिहार यूपी ही हैं. पूर्वांचल के लोगों ने अपमान का बदला केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर लिया है.

“एक बिहारी सौ पर भारी, गए केजरी…”
प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया, “बिहार -यूपी वालों का अपमान करने चले थे, मिल गया उसका परिणाम. ठाकुर जब काटता है तो आगे ही गिरता है. गिनते रहें बैठे बैठे. ना सुख लेंगे, ना सुविधा लेंगे और देखिए लाखों का पर्दा लगवा लिया घर में. झूठा कहीं का. एक बिहारी सौ पर भारी, इसीलिए तो गए केजरीवाल.”

“पूर्वांचल का लाल बने दिल्ली का सीएम”
उपेंद्र प्रताप सिंह, “पूर्वांचल के ही सहयोग से केजरीवाल जी जीतते थे और उन्हीं लोगों के साथ दुर्व्यव्यहार करने के चक्कर में केजरीवाल जो चले गए. केजरीवाल सरकार में पूर्वांचल का योगदान बहुत ज्यादा था. अब देखिए पूर्वांचल के योगदान से ही बीजेपी आई है. सब समय का खेल है बाबू. हम तो चाहते हैं कि मोदी जी किसी पूर्वांचल के लाल को ही दिल्ली का सीएम बनाएं.”

“केजरीवाल को हराने वाले को मिले सीएम पद का इनाम…”

रमेश रंजन ने कहा, “पूर्वांचल के मतदाता का का बीजेपी को बहुत बड़ा सहयोग रहा है. मोदी जी पर जो भरोसा है उस भरोसा को जनता कायम रखी है. केजरीवाल को लग रहा था कि फ्री का रेवड़ी बांट कर काम चलाते रहते हैं. फ्री सॉल्यूशन नहीं है. कबतक चलेगा फ्री का नौटंकी. जनता समझ गई. जनता को यही लगा कि डबल इंजन की सरकारी होगी तभी दिल्ली का विकास होगा. पूर्वांचल से लेकर सभी लोग इसपर सहमत हुए और पलट दी सरकार. दिल्ली का सीएम कौन वाले सवाल का जवाब देते हुए रमेश बताते हैं, “मुझे लगता है दिल्ली का सीएम वो होना चाहिए जिसने अरविंद केजरीवाल को धूल चटाई. इतने बड़े चेहरे थे केजरीवाल. उनको हराने वाले प्रवेश वर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. उनको इनाम मिलना चाहिए.”

“पूर्वांचल वाले सब याद रखते हैं…”
शशिधर सिन्हा ने कहा,  “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के हार का सबसे बड़ा कारण रहा घोटाला. घोटाला में नाम आते ही लोगों का बचा खुचा विश्वास उठ गया. पूर्वांचल से लेकर दलित और मुस्लिम वोट का सामूहिक बिखराव हुआ और यह सब बीजेपी की ओर चले गए. यही केजरीवाल के हार का सबसे बड़ा कारण बना. ऐसे भी पूर्वांचल वाले कुछ नहीं भूलते. कोरोना काल में केजरीवाल ने पूर्वांचल वालों के साथ जो दुर्व्यवहार किया था, उसका बदला इस चुनाव में लोगों ने ले लिया. कोविड में केजरीवाल ने बिहार और इसके आसपास के लोगों को दिल्ली से बाहर निकालने का काम किया था. इस अपमान का हिसाब होना था. नतीजा मिल गया. यही अपमान वोट में बदल गया. “

कौन होगा मुख्यमंत्री के सवाल पर मुस्कुराते हुए बोले, “यह तो बीजेपी का काम है. हम तो चाहेंगे कि मनोज तिवारी को ही बना दें.”

“दिल्ली को आधा कश्मीर बना दिया था…”
पंकज कुमार ने कहा, “27 सालों के बाद बीजेपी का रिकॉर्ड जीत हुआ है यह खुशी का बात है. केजरीवाल तो पिछले 12 साल में आधा कश्मीर बना दिया था. रोहिंग्या मुस्लिम को पानी, बिजली सब फ्री. दिल्ली दंगा करवाने में इनके विधायक का मिली भगत था. बाहर के हिंदुओं का पानी बिजली रोक दिया और मुस्लिम को सारा फैसिलिटी दिया गया. देश की राजधानी में आधा कश्मीर पनप चुका था. अब बीजेपी आई है सब ठीक कर देगी”.

“पूर्वांचल के लोगों का बदला पूरा हुआ…”
पंकज कुमार ने आगे कहा, “फर्जी कोई वोटर नहीं है. वहां लोग बस गए हैं. उनका घर है, आधार कार्ड है. रहते वहां हैं तो वोट कहां देंगे. कोरोना में यूपी बिहार के लोगों को बदनाम किया. कई सारे लोगों को भगा भी दिया. अगर आप देखें तो दिल्ली का आधा आबादी बिहार और यूपी से ही है. इसीलिए केजरीवाल से पूर्वांचल के लोगों ने बदला ले लिया है. बहुत अच्छा हुआ.

“लालू की तरह है केजरीवाल, कुछ भी बोलता है…”

उमेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल शुरू में लगे थे कि क्लीन इमेज वाले हैं. लेकिन यह महाभ्रष्ट निकले. यही नहीं, शराब घोटाला और शीश महल, मामूली बात नहीं है. यह गुनाह के रास्ते पर चले गए. देश की जनता को विश्वास हो गया है कि मोदी भारत को विकसित देश बना देंगे. इसीलिए सबका भरोसा बीजेपी है. जैसे लालू प्रसाद यहां कुछ भी बोलते रहते हैं, इसी तरह केजरीवाल भी कुछ भी बोलते रहते हैं. पूर्वांचल के लोगों ने ले लिया अपमान का बदला.”

homebihar

एक बिहारी सौ पर भारी, इसीलिए तो गए केजरीवाल..AAP की हार पटना वालों ने ली चुटकी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन