Trending

ऋषि कपूर की हीरोइन, 16 की कच्ची उम्र में सुपरस्टार संग रचाई थी शादी

Last Updated:

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लवस्टोरी में ऐज गैप और कड़वाहट के बावजूद तलाक नहीं हुआ. डिंपल ने 16 साल की उम्र में शादी की और 27 साल अलग रहीं, लेकिन काका की मौत के वक्त साथ थीं.

ऋषि कपूर की हीरोइन, 16 की कच्ची उम्र में सुपरस्टार संग रचाई थी शादी

हाइलाइट्स

  • राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया 27 साल अलग रहे.
  • डिंपल ने 16 साल की उम्र में राजेश खन्ना से शादी की.
  • राजेश खन्ना की मौत के वक्त डिंपल उनके साथ थीं.

कुछ लवस्टोरीज ऐसी होती हैं जिन्हें लोग न तो कभी भूलते हैं न ही भूला पाते हैं. एक कहानी है बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और उनकी पत्नी की. जिनकी शादी हो या अफेयर..सबकुछ काफी सुर्खियों में रहा था. मगर दोनों के बीच ऐसी कड़वाहट आ गई थी कि अलग भी होना पड़ा. लेकिन कभी तलाक नहीं दिया. ये कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया हैं जिनके बीच अच्छा खासा ऐज गैप है और लवस्टोरी भी बड़ी दिलचस्प रही है. चलिए बताते हैं.

राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं हैं. 18 जुलाई 2012 में उनका निधन हो गया. कैंसर ने उनकी जान ले ली थी. एक्ट्रेस और काका के साथ रिलेशन में रहीं अनीता आडवाणी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राजेश खन्ना को काफी समय पहले ही अपनी मौत का आभास हो गया था. वह सालभर पहले से ही शांत हो गए थे. वह रोया भी करते थे.

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की लवस्टोरी

Zeenat Aman, Zeenat Aman news, zeenat Aman scared while working with rajesh khanna, Zeenat Aman hit Movies, Zeenat Aman age, Zeenat Aman young, Zeenat Aman Bollywood, why zeenat Aman scared ith rajesh khanna, Rishi Kapoor, Amitabh bahchan, Dharmendra, जीनत अमान, राजेश खन्ना से डर गई थीं जीनत अमान, राजेश खन्ना और जीनत अमान की फिल्में
अब आते हैं डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी पर आते हैं. दोनों की पहली मुलाकात हुई अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी. तब तक काका तो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बन चुके थे लेकिन डिंपल ने एक्टिंग डेब्यू नहीं किया था. एक्टर उस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बनकर आए थे. यहीं उनकी नजर डिंपल पर पड़ी और वह बस उनकी ओर खींचे चले गए. यहीं से दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई.

किस उम्र में रचाया डिंपल कपाड़िया ने ब्याह

rajesh khanna family-2025-03-89cc709c8ceb5bda875b0bc0002cf500
कहते हैं कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने शादी से पहले 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला लिया. आपको हैरानी ये जानकर होगी कि जब डिंपल कपाड़िया की शादी हुई तो वह 16 साल की थीं. दोनों ने साल 1973 में ब्याहा रचाया. शादी के छह महीने बाद डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर की बॉबी से डेब्यू किया था.

शादी के बाद डिंपल कपाड़िया ने छोड़ दिया था कामकाज
शादी के बाद डिंपल कपाड़िया ने कुछ समय के लिए ब्रेक भी लिया.काफी साल बच्चों की परिवरिश के लिए उन्होंने अपना करियर दांव पर भी लगाया. मगर एक्ट्रेस को कभी इसका पछतावा नहीं हुआ. उनका कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ थीं और ये सबसे बेहतरीन पल था. जब काका के साथ उनकी खटासभरी खबरें आने लगी और वह अलग हो गईं तो डिंपल कपाड़िया ने दोबारा कमबैक भी किया. ऋषि कपूर की ‘सागर’ से 1984 वापसी की थी.

डिंपल कपाड़िया की बेटियां


शादी के डेढ़ साल बाद ही डिंपल मां बन गईं और ट्विंकल खन्ना को जन्म तिया. फिर उनके घर दूसरी बेटी भी पैदा हुईं जिनका नाम रिंकी खन्ना रखा. डिंपल ने ब्रेक लेकर घर और बच्चों को संभाला. मगर तो भी काका संग उनके रिश्ते में धीरे धीरे कड़वाहट फैलती जा रही थी.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच कड़वाहट कैसे आई
डिंपल कपाड़िया तब बुरी तरह टूट गईं जब राजेश खन्ना के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में सुनने लगीं. राजेश खन्ना का अपनी ही को-स्टार संग नजदीकियां बढ़ने लगी. आउटडोर शूटिंग पर दोनों साथ आते जाते और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि वह लिव-इन में भी रहने लगे. फिर राजेश खन्ना की जिंदगी में अनीता आडवाणी भी आईं. जो कई बार राजेश खन्ना संग लिव-इन में रहने को लेकर बातचीत कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में अनीता ने दावा किया था कि वह काका के निधन तक करीब 8 साल पहले तक उनके साथ लिव-इन में रहीं और उनका ख्याल भी रखती थीं.

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना कितने साल अलग रहे
डिंपल कपाड़िया ने शादी 11 साल बाद पति का घर छोड़ दिया और 27 साल तक वह उनसे दूर रहीं. मगर जब राजेश खन्ना बीमार पड़े तो वह उनके पास लौट आईं. साल 2012 में जब काका ने आखिरी सांसें लीं तो भी वह उनके साथ ही थीं. दोनों का कभी तलाक नहीं हुआ.

homeentertainment

ऋषि कपूर की हीरोइन, 16 की कच्ची उम्र में सुपरस्टार संग रचाई थी शादी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन