इस नस्ल की मधुमक्खी है शानदार, सबसे कम समय में देती है इतना शहद, जानिए नाम

Last Updated:
Agriculture Tips: अगर आप मधुमक्खी पालन के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो इस नस्ल का कीजिए पालन, आपको कम समय में शहद मिलने के साथ ही, तगड़ी कमाई भी मौका मिलगा.

कृषि वैज्ञानिक से प्रशिक्षण लेकर किसान बढ़ा रहे हैं आय
हाइलाइट्स
- इटालियन नस्ल की मधुमक्खी 10 दिन में शहद देती है.
- कम समय और पूंजी में मधुमक्खी पालन से अच्छी कमाई होती है
- किसानों को सब्सिडी भी मिलती है मधुमक्खी पालन पर
छपरा:- जिले के युवा किसान जहां एक ओर अब खेती किसानी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन भी कर रहे हैं. जिनसे वह तगड़ी मुनाफा कमा रहे हैं. इतना ही नहीं कृषि वैज्ञानिक से प्रशिक्षण लेकर यूनिक आइडिया से भी खेती कर रहे हैं. ऐसे में आज हम छपरा के ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मधुमक्खी पालन के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं. दरअसल ये हैं छपरा के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत कराह गांव निवासी बंटी सिंह, जिनके द्वारा इटालियन नस्ल की मधुमक्खियों को पाला गया है. जो कम समय में सबसे ज्यादा शहद देती हैं. इटालियन नस्ल की मधुमक्खी 10 दिन में शहद तैयार कर देती है. वहीं एक पेटी से किसान 5 किलो शहद निकालकर बेच सकते हैं. और इस नस्ल की मधुमक्खी पालकर किसान मालामाल हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, कैसे करते हैं वह इनका पालन
इतनी कमाई कर सकते हैं किसान
लोकल 18 से बंटी सिंह ने बताया कि किसान कम समय में और कम पूंजी में मधुमक्खी पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. वे बताते हैं, कि 10 दिन में मधुमक्खी पैसा दे रही है. जबकि दूसरे राज्य में जाकर किसी फैक्ट्री में काम करते हैं, तो एक महीने बाद आपको पैसा मिलता है. और काम भी काफी ज्यादा करवाया जाता है. वे बताते हैं, कि इसमें मेहनत भी कम है, और कमाई ज्यादा है. वहीं, मौसम ठीक रहा और फूल मिलता रहा तो एक पेटी से किसान 5 किलो शहद 10 दिन में निकालकर बेच सकते हैं. इस तरह से एक पेटी से 10 दिन में 2500 रुपए किसान आसानी से कमा सकते हैं.
ऐसे इटालियन नस्ल की मधुमक्खी पाल रहे हैं
आगे वे कहते हैं, कि मैं पूसा समस्तीपुर डॉ. राजेंद्र उद्यान से प्रशिक्षण लेने के बाद इटालियन नस्ल की मधुमक्खी पाल रहा हूं. जो सबसे कम समय में शहद दे रही है. जिसको पालकर किसान अधिक कमाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस पर किसानों को सब्सिडी भी मिलती है. मुझे फिलहाल 150 पेटी मिली है. जिसमें मधुमक्खी पाल रहे हैं. और रिजल्ट यहां पर काफी अच्छा है. दिसंबर से मार्च तक किसान मधुमक्खी पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि सरसों फूल, लीची फूल सहित कई तरह के फूल यहां पर आसानी से मधुमक्खी को मिल जाता है. जिससे वे शहद तैयार करती हैं.
Chapra,Saran,Bihar
February 11, 2025, 15:03 IST
