इस दिन है विजया एकादशी, शुभ मुहूर्त में करें पूजा, आर्थिक तंगी होगी दूर!

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ayodhya: विजया एकादशी पर विधि-विधान से पूजा और व्रत करने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. तुलसी मां की विधिवत पूजा से आर्थिक तंगी दूर होती है. जानिए क्या कहते हैं अयोध्या के ज्योतिषी.

एकादशी
हाइलाइट्स
- विजया एकादशी 24 फरवरी को मनाई जाएगी.
- व्रत और पूजा से आर्थिक तंगी दूर होती है.
- तुलसी मां की पूजा से सुख-समृद्धि मिलती है.
अयोध्या: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. सालभर में 24 एकादशी व्रत होते हैं और हर एकादशी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होती है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
कब है इस बार विजया एकादशी
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष यह तिथि 23 फरवरी को दोपहर 1:55 बजे से प्रारंभ होकर 24 फरवरी को रात 1:44 बजे तक रहेगी. सनातन धर्म में उदया तिथि का महत्व अधिक होने के कारण, विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा. ये भले 23 फरवरी से लग रही हो पर मनायी 25 फरवरी को जाएगी. जिन्हें व्रत करना है, वे भी इस दिन ही व्रत करेंगे.
ऐसे करें पूजा
विजया एकादशी पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करनी चाहिए और देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. तुलसी के पौधे में कलावा बांधना शुभ माना जाता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. भगवान विष्णु को चरणामृत में तुलसी दल डालकर अर्पित करनी चाहिए, क्योंकि तुलसी के बिना श्रीहरि का भोग अधूरा माना जाता है.
सारे पापों का नाश होता है
धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत करने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को सभी कार्यों में विजय प्राप्त होती है. वो जिस भी चीज में हाथ डालता है उसे सफलता मिलती है. बस साफ मन और शुद्ध भावना के साथ पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना और व्रत करना चाहिए.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 14, 2025, 06:59 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
