इस खास प्रजाति के अमरूद से ये युवा किसान कर रहा मोटी कमाई! साल भर मिलते हैं फल

Last Updated:
Kaushambi: कौशांबी का ये युवा किसान इस खास प्रजाति के अमरूद की खेती कर हर साल मोटा मुनाफा कमा रहा है. इसकी खास बात ये है कि पूरे साल फल मिलते हैं जो हाथों-हाथ बिक जाते हैं.

इंडो ताईबान अमरुद्ध की फसल
हाइलाइट्स
- कौशांबी के आलोक कुशवाहा इंडो-ताइवान अमरूद से सालाना 60,000 रुपये कमा रहे हैं.
- इंडो-ताइवान अमरूद की सालभर मांग रहती है, जिससे बिक्री में कोई समस्या नहीं होती.
- आलोक ने गोवा से प्रेरणा लेकर अमरूद की खेती शुरू की और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के अमरूद की मांग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है. सुर्खा, सफेदा जैसी कई प्रजातियों की यहां बड़े पैमाने पर बागवानी की जाती है. जहां आज के दौर में कई किसान खेती से दूरी बना रहे हैं और अपने बच्चों को इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटी सेक्टर या मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं कौशांबी का एक युवा खेती को अपना करियर बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है.
हर साल हो रही आमदनी
केसरिया गांव के 19 वर्षीय आलोक कुशवाहा ने एक बीघे में इंडो-ताइवान प्रजाति के अमरूद की बागवानी कर रखी है, जिससे वह हर साल लगभग 60,000 रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. उनका मानना है कि बागवानी के नजरिए से यह अमरूद किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इसमें सालभर फल लगते रहते हैं. अन्य प्रजातियों की तुलना में इसकी बाजार में अधिक मांग है, जिससे इसे आसानी से बेचा जा सकता है.
कहां से आया आइडिया
आलोक ने बताया कि एक बार वह गोवा गए थे, जहां गांव के ही एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जो वहां बड़े स्तर पर इंडो-ताइवान आज़ाद अमरूद की खेती कर रहे थे. जब उन्होंने उनके फार्म पर जाकर इस प्रजाति की बारीकियों को समझा, तो खुद भी इसकी बागवानी करने का विचार आया. उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से अमरूद के पौधे मंगवाए और अपनी जमीन पर रोपण किया.
कम खर्च में मुनाफा ज्यादा
उनके एक बीघे में लगभग 250 पौधे लगे हैं, जिनसे उन्हें हर साल 60,000 रुपये तक की कमाई हो जाती है. नजदीकी मंडियों में इस अमरूद का अच्छा दाम मिल जाता है. बाग तैयार करने में 30 से 35 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन मुनाफा इससे कहीं अधिक होता है. ये हमेशा डिमांड में रहता है तो बिक्री में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती. साथ ही ये प्रजाति ऐसी है जो पूरे साल फल देती है जो भी मुनाफे की एक वजह बनता है.
Kaushambi,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 11:03 IST
