आपके घर की सीढ़ियां कहीं आपकी समस्याओं का कारण तो नहीं! क्या कहते हैं ज्योतिषी

Last Updated:
Vastu Tips: अगर आप अक्सर परेशान रहते हैं, तो कहीं इसका कारण आपके घर में गलत दिशा में बनी सीढ़ियां तो नहीं हैं. दरअसल इसको लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि घरों में सीढ़ियों की सही लोकेशन भी बेह…और पढ़ें

सीढ़ी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान
हाइलाइट्स
- उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए.
- मेन गेट के सामने सीढ़ियां नहीं बनानी चाहिए.
- सीढ़ियों की सही लोकेशन से सकारात्मक ऊर्जा आती है.
जमुई. मकान निर्माण करने के दौरान लोग घरों में सीढ़ियां बनवाते हैं. कुछ लोग अपने दरवाजे के ठीक सामने सीढ़ियां बनवा देते हैं, तो कुछ लोग घर के किसी अन्य हिस्से में सीढ़ियां बना लेते हैं. इसके साथ ही कई लोग अलग-अलग डिजाइन की सीढ़ियां बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर के लिए कौन सी सीढ़ी सबसे सही और सबसे उपयोगी साबित हो सकती है. वास्तु के हिसाब से कहां सीढ़ियां बनाना सही रहता है, कौनसी दिशा सही है, तो चलिए जानते हैं इस बारे में,
दो तरह से बनाई जाती हैं सीढ़ियां
पिछले 15 सालों से मकान निर्माण का काम कर रहे राजा राम साव बताते हैं कि आमतौर पर दो तरह की सीढ़ियां बनाई जाती हैं. लोग अपने घरों में सीधी सीढ़ियां या घुमावदार सीढ़ियां बनवाते हैं. दोनों के अपने फायदे और सीमाएं होती हैं. घुमावदार सीढ़ियां कम जगह घेरती हैं और मॉडर्न लुक देती हैं, लेकिन इन्हें चढ़ना-उतरना कई बार मुश्किल हो सकता है. सीधी सीढ़ियां ज्यादा सुविधाजनक होती हैं.
मेन गेट के सामने नहीं होनी चाहिए सीढ़ियां
इस मामले में ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि घरों में सीढ़ियों की सही लोकेशन भी बेहद अहम होती है. उन्होंने कहा कि घर की सीढ़ियां कभी भी मेन गेट के ठीक सामने नहीं होनी चाहिए. अगर सीढ़ियां घर के मुख्य दरवाजे के सामने होती हैं, तो घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा सीधी ऊपर चली जाती है, जिससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसके बजाय, सीढ़ियों को घर के कोने में या ऐसी जगह बनाया जाना चाहिए, जहां वे मुख्य प्रवेश द्वार से सीधी दिखाई न दें. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को बाधित कर सकती हैं. पश्चिम, दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में सीढ़ियां बनाना बेहतर माना जाता है.
इन बातों का भी रखना चाहिए विशेष ध्यान
वहीं दूसरी ओर इस बारे में मकान निर्माण करने वाले राजाराम साव बताते हैं, कि कई लोग सीढ़ियां ड्राइंग रूम या लिविंग एरिया में बनवा देते हैं, जिससे घर का पूरा लुक खराब हो सकता है. बेहतर यह होता है कि सीढ़ियों को एक साइड में बनवाया जाए या फिर घर के किसी कोने में इस तरह डिजाइन किया जाए कि वे ज्यादा जगह न घेरें. बाहरी सीढ़ियों के मामले में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर छत पर जाने के लिए बाहरी सीढ़ियां बनाई जा रही हैं, तो उनका एंगल बहुत तेज नहीं होना चाहिए और उनमें मजबूत रेलिंग होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सीढ़ियों की चौड़ाई भी पर्याप्त होनी चाहिए. अगर आप भी मकान निर्माण करवा रहे हैं तब आपको भी इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
February 28, 2025, 08:28 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
