आखिर शादी के बाद ऐसा क्या हुआ, जो प्रीति करने लगी बंपर कमाई, बोली – पति से…

Last Updated:
Inspiring Story: शादी से पहले प्रीति भाटिया जो नहीं करती थीं…वो उन्होंने शादी के बाद शुरू किया. अब बंपर मुनाफा कमा रही हैं.

सहारनपुर न्यूज
हाइलाइट्स
- प्रीति भाटिया के खाने के दीवाने हजारों लोग हैं.
- प्रीति घर से टिफिन सर्विस चलाती हैं.
- प्रीति जल्द ही फिर से होटल खोलेंगी.
Inspiring Story: सहारनपुर की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं. ऐसी ही एक कहानी है प्रीति भाटिया की, जो सेंट्रल पार्क में रहती हैं. शादी से पहले उन्हें खाना बनाना बिलकुल नहीं आता था. लेकिन शादी के बाद जब उन्होंने अपने हाथों से ससुराल वालों को खाना खिलाया तो सब हैरान रह गए. सबने प्रीति के खाने की खूब तारीफ की.
धीरे-धीरे उन्होंने अलग-अलग तरह के पकवान बनाना सीख लिए. जब बाहर के लोगों ने उनके हाथ का खाना खाया तो उन्हें होटल खोलने की सलाह दी.
फिर ऐसे शुरू हुआ सफर
प्रीति ने अपने पति से बात करके एक छोटा-सा होटल खोला. देखते ही देखते उनके होटल पर लोगों की भीड़ लगने लगी. सैकड़ों लोग उनके हाथ का इंडियन खाना खाने आते थे. लेकिन घर में कुछ परेशानी के कारण उन्हें होटल बंद करना पड़ा. हालांकि, प्रीति ने हार नहीं मानी. अब वह घर से ही टिफिन पैक करके लोगों को खाना पहुंचाती हैं.
खिलाना चाहती हैं घर जैसा खाना
प्रीति का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं है. वह लोगों को अच्छा और घर जैसा खाना खिलाना चाहती हैं. इसलिए वह अपने खाने में घर के मसालों का इस्तेमाल करती हैं और रोटी भी खुद बनाती हैं.
70 रुपए में स्वादिष्ट खाना
प्रीति दाल मखनी, उड़द दाल, मटर पनीर, आलू गोभी, पालक पनीर, आलू पराठा, छोले, कढ़ी, राजमा, अरहर दाल समेत 20-25 तरह की सब्जियां बना लेती हैं. वह सिर्फ 70 रुपए में दो सब्जी, दाल, चावल और रोटी का टिफिन देती हैं. उनके खाने की तारीफ हर कोई करता है. लोगों को लगता है जैसे वे घर का खाना खा रहे हों.
जल्द ही फिर से खोलेंगी होटल
प्रीति सिर्फ टिफिन ही नहीं, बड़े आयोजनों के ऑर्डर भी लेती हैं. कई लोग पूजा-पाठ और भंडारे के लिए भी उनसे खाना बनवाते हैं. प्रीति जल्द ही एक बार फिर से अपना होटल शुरू करने वाली हैं. इस काम में उनके पति उनका पूरा साथ देते हैं.
Saharanpur,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 15:45 IST
