Trending

आखिर ऐसा भी क्या था अजीब, लोग क्यों कर रहे इस बारात की चर्चा

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Royal Wedding: रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर बरसों पहले एक गांव से दूसरे गांव आना-जाना आम बात थी. बारातें भी तब ऊंटों के टोळों पर जाती थी, लेकिन समय के साथ सब बदल गया है लेकिन राजस्थान के बाड़मेर में ऐसी बारात निकली…और पढ़ें

X

शाही

शाही बारात निकालते हुए

हाइलाइट्स

  • मुंबई के करोड़पति के बेटे की ऊंटों पर निकली शाही बारात
  • बारात में पारम्परिक पहनावा और सोने-चांदी के गहने
  • चर्चा का विषय बनी बाड़मेर से जालौर तक ऊंटों पर सजी बारात

बाड़मेर. मुंबई के एक करोड़पति उद्यमी के बेटे की बारात अपनी सादगी और अनोखापन से इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. तमाम खर्चीली शादियों और चकाचौंध से दूर, यह बारात ऊंटों पर सवार होकर आई. बाड़मेर जिले के सगरामाणियो की ढाणी से निकली इस बारात में दूल्हे प्रकाश कुमार ने ऊंट पर सवार होकर जालौर जिले के डुंगरवा में तोरण मारा और लक्ष्मी कुमारी के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपना गृहलक्ष्मी बनाया.

इलाके में चर्चा का विषय बनी बाराती
राजा-महाराजाओं के ज़माने में शाही बारातें आम थीं, लेकिन आजकल ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. इस बारात के हर बाराती ने पारम्परिक पहनावा और सोने-चांदी के गहने पहने हुए थे. बाड़मेर के सगरामणियो की ढाणी से 40 किलोमीटर दूर जालौर के डुंगरवा में पहुंची इस बारात की चर्चा अब जोर-शोर से हो रही है.

लग्जरी कारों की बजाय ऊंटों पर निकाली बाराती
रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर बरसों पहले एक गांव से दूसरे गांव आना-जाना आम बात थी. बारातें भी ऊंटों के टोळों पर जाती थीं, लेकिन समय के साथ सब बदल गया है. फिर भी, राजस्थान के बाड़मेर में ऐसी बारात निकली कि जिसने देखा, देखता ही रह गया. दरअसल, गुड़ामालानी उपखण्ड क्षेत्र के सगरामाणियों की ढ़ाणी में एक करोड़पति व्यवसायी ने अपने बेटे की बारात लग्जरी कारों की बजाय ऊंटों पर निकाली.

परंपरागत रीति-रिवाज से शादी की थी इच्छा
सगरामाणियों की ढ़ाणी निवासी छोगाराम देवासी के बेटे प्रकाश देवासी की शादी जालौर जिले के डुंगरवा में लक्ष्मी के साथ हुई. पारम्परिक वेशभूषा और रीति-रिवाजों से सजी यह शादी किसी शाही शादी से कम नहीं थी. छोगाराम देवासी के मुताबिक, उनकी इच्छा थी कि उनके बेटे की शादी परंपरागत रीति-रिवाज से हो. इसी वजह से ऊंटों पर बारात निकाली गई.

homelifestyle

आखिर ऐसा भी क्या था अजीब, लोग क्यों कर रहे इस बारात की चर्चा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन