अस्पताल के गायनी वार्ड के बाहर लगी आग, 36 महिलाओं और बच्चों को निकाला

Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Himachal Hospital Fire: हिमाचल प्रदेश के ऊना अस्पताल के गायनी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, 36 महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला गया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं.

अस्पताल के गायनी वार्ड में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.
हाइलाइट्स
- ऊना अस्पताल के गायनी वार्ड में आग लगी.
- 36 महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला गया.
- सभी मरीज और तीमारदार सुरक्षित हैं.
ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल के गायनी वार्ड में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. उस समय वार्ड में करीब तीन दर्जन से ज्यादा मरीज और उनके शिशु मौजूद थे. आग लगते ही होमगार्ड और अस्पताल की नर्सों ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की.
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान सहित अन्य डॉक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे. सौभाग्य से, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. बिजली कर्मचारियों ने तुरंत शटडाउन कर आग की चपेट में आए कंट्रोल पैनल को बदल दिया.
दरअसल, क्षेत्रीय अस्पताल के गायनी वार्ड के दो कमरों के बीच बने बिजली के कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और इससे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया. होमगार्ड और नर्सों ने तुरंत सभी मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. उस समय वार्ड में करीब तीन दर्जन गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं अपने शिशुओं के साथ मौजूद थीं. मरीजों को हाईटेक इमरजेंसी के पीछे बने दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की.

आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बिजली कर्मचारियों ने तुरंत शटडाउन कर जले हुए उपकरणों को हटाया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे काबू में कर लिया गया है और उपकरणों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मरीज और उनके तीमारदार सुरक्षित हैं.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
February 04, 2025, 12:58 IST
