Trending

अयोध्या ने बदली गोंडा के इस किसान की किस्मत, उगा रहा ये चीज

Last Updated:

Watermelon Cultivation Benefits : शुरू में कुछ कठिनाइयां आईं लेकिन धीरे-धीरे नई तकनीकों और उन्नत किस्मों से उत्पादन बढ़ता गया. अब उनके खेतों में हर साल इसकी हजारों क्विंटल बंपर पैदावार होती है.

X

तरबूज

तरबूज की खेती.

गोंडा. उत्तर प्रदेश का ये किसान खेतों में एक कमाल की चीज उगाकर मालामाल हो रहा है. इसकी खेती को उसने बिजनेस में बदल दिया है और किसानी को बंपर मुनाफे से जोड़ दिया है. गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज की ग्राम सभा कोठा का ये किसान कई वर्षों से तरबूज की खेती करके सालाना लाखों का टर्नओवर हासिल कर रहा है. प्रगतिशील किसान अक्षैबर सिंह कहते हैं कि तरबूज के बिजनेस से उन्हें काफी फायदा हो रहा है. वे कहते हैं कि हम अयोध्या के बगल में हैं. हमारे सारे तरबूज अयोध्या में सप्लाई हो जाते हैं. इससे अच्छा खासा इनकम होता है.

हजारों क्विंटल पैदावार

लोकल 18 से बातचीत में किसान अक्षैबर सिंह बताते हैं कि तरबूज की खेती का आइडिया उन्हें बाराबंकी के किसान को देखकर आया. आगे चलकर काफी रिसर्च के बाद उन्होंने तरबूज की खेती का बिजनेस की शुरू किया, जिससे आज सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है. अक्षैबर सिंह ने बताया कि उन्हें शुरू में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे नई तकनीकों और उन्नत किस्मों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ता गया. अब उनके खेतों में हर साल हजारों क्विंटल तरबूज पैदा होता है, जिसकी अच्छी कीमत मिलती है.

अक्षैबर सिंह बताते है कि गोंडा के पास अयोध्या होने के कारण उन्हें बाजार की समस्या नहीं होती. उनके उगाए तरबूज अयोध्या में आसानी से बिक जाते हैं, जिससे उनकी आमदनी लगातार बढ़ रही है. अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, जिससे तरबूज की मांग बनी रहती है. अक्षैबर सिंह की इस सफलता से आसपास के अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं. कई किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर तरबूज जैसी नकदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. अक्षैबर सिंह के अनुसार, सही समय पर बुवाई, उन्नत बीज और सही खाद-पानी देने से बेहतर उत्पादन पक्का है.

सरकार से उम्मीदें

अक्षैबर सिंह चाहते हैं कि सरकार किसानों को आधुनिक तकनीकों और बाजार से जोड़ने में मदद करे. अगर उचित प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिले तो अन्य किसान भी तरबूज की खेती से अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

homeagriculture

अयोध्या ने बदली गोंडा के इस किसान की किस्मत, उगा रहा ये चीज

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन