अफवाहों पर न दें ध्यान! अयोध्या में श्रद्धालु 1 घंटे में कर रहे दर्शन

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
प्रयागराज कुंभ के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर सरयू स्नान, रामलला और हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं. प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्थाओं से भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो रही

राम भक्त
हाइलाइट्स
- अयोध्या में लाखों श्रद्धालु सरयू स्नान और रामलला के दर्शन कर रहे हैं
- प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्थाओं से भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो रही
- सोशल मीडिया पर फैल रही भीड़ और अव्यवस्था की अफवाहें गलत हैं
अयोध्या: प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं. यहां पहुंचकर वे सरयू स्नान कर रहे हैं, प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर भजन-कीर्तन में लीन हो रहे हैं. रोज़ाना तीन से चार लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं और साथ ही प्रशासन की बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना भी कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं को नहीं हो रही कोई परेशानी
अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैल रही भीड़ और अव्यवस्था की अफवाहें गलत हैं. राजस्थान से आईं श्रद्धालु नम्रता ने बताया, “2016 में भी हमने दर्शन किए थे, लेकिन इस बार का अनुभव बेहद खास रहा. योगी सरकार ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. सोशल मीडिया पर जो लोग कह रहे हैं कि अयोध्या में भीड़ बहुत ज्यादा है और दर्शन मुश्किल हो रहे हैं, वे गलत फैला रहे हैं. हमें 1 से 2 घंटे के भीतर दर्शन मिल गए, कोई परेशानी नहीं हुई.”
प्रयागराज कुंभ का असर, काशी और अयोध्या की ओर बढ़ रहे भक्त
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी और अयोध्या की ओर भी रुख कर रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं ताकि सभी राम भक्त आसानी से दर्शन कर सकें. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन मिलकर सुरक्षा और सुविधाओं को सुचारू रूप से चला रहे हैं. श्रद्धालु जिज्ञासा पाठक ने कहा, “भीड़ के बावजूद हम मात्र एक घंटे में रामलला के दर्शन कर पाए. व्यवस्थाएं इतनी अच्छी हैं कि बिना किसी दिक्कत के हम आसानी से पूजा कर सके.”
अयोध्या में जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज रही रामनगरी
पौराणिक मठ-मंदिरों में श्रद्धालु भजन-कीर्तन कर रहे हैं और चारों ओर “जय श्रीराम” के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है. प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अयोध्या में दर्शन के लिए बिना किसी संकोच के आएं. भक्तों की आस्था और प्रशासन की व्यवस्थाओं के चलते अयोध्या भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम बन गई है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 15, 2025, 13:46 IST
